Video Viral: हिंदू युवती से अश्लीलता कर रहे मुस्लिम के खिलाफ फूटा भीड़ का गुस्सा, नंगा कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
घटना किला क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पास की है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मुस्लिम युवक को भीड़ ने युवती से अश्लीलता करते देखा तो इसका विरोध किया। इस पर युवक उल्टा लोगों से सवाल करने लगा। इससे नाराज लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। माफी मांगने पर भी लोगों ने पीटना बंद नहीं किया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 17 Sep 2023 04:02 PM (IST)
बरेली, जागरण संवाददाता। मंदिर के पास हिंदू युवती से अश्लीलता कर रहे मुस्लिम युवक के विरुद्ध भीड़ का गुस्सा फूट गया। भीड़ ने मुस्लिम को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे नग्न कर दिया। फिर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बीच एक ने कहा कि इसे पुलिस वालों के हाथों मत देना, वह इसे छोड़ देंगे। इसको सबक सिखाना जरूरी है। पूरे घटनाक्रम के शनिवार को तीन वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए, जिसके बाद किला पुलिस हरकत में आई।
यह है मामला
घटनाक्रम शुक्रवार रात को किला क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पास हुआ। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तीनों वीडियो के मुताबिक, युवती संग आस-पास के लोगों ने युवक को अश्लील हरकत करते देखा। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई। युवक ने उल्टा सवाल करने शुरू कर दिए तो भीड़ उग्र हो गई। युवक का नाम पूछा तो उसने पहचान छिपाई। इस बीच युवती ने अचानक से लड़के का नाम बता दिया। युवक के मुस्लिम होने की जानकारी होते ही भीड़ आक्रोशित हो उठी और युवक की पिटाई शुरू कर दी। वह माफी मांगने लगा और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही।
भागने का प्रयास किया तो भीड़ ने घेरकर पीटा
बातचीत के बीच ही उसने अचानक से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद भीड़ ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। भीड़ में ही शामिल एक युवक ने खंभे में बांधकर उसे पीटने की बात कही। इस पर दूसरे ने युवक के कपड़े उतार दिए और फिर उसकी पिटाई की। सजा देने के बाद युवक को भगा दिया गया। युवती को भी चेतावनी दी गई।इसे भी पढ़ें, UP: वर्चस्व की लड़ाई में 7 साल में हुईं सात हत्याएं, शरद गोस्वामी की हत्या व सजल के जेल जाने पर थमा सिलसिला
पुलिस का तर्क- पीड़ित की जुटाई जा रही जानकारी
इंस्पेक्टर किला राजीव कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के तीन वीडियो प्राप्त हुए हैं। युवक या युवती की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक से शिकायती पत्र लेकर मामले में प्राथमिकी लिखी जाएगी।इसे भी पढ़ें, Bareilly News: सातवीं की छात्रा को क्लास रूम में बंद कर शिक्षक ने की छेड़छाड़, विरोध पर बनाया समझौते का दबाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।