Move to Jagran APP

नाथनगरी नहीं हो सका बरेली एयरपोर्ट का नाम

19 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कैबिनेट बैठक में बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनके सहयोगी मंत्रियों ने नामकरण प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा दिया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2021 05:54 AM (IST)
Hero Image
नाथनगरी नहीं हो सका बरेली एयरपोर्ट का नाम

बरेली, जेएनएन : बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम करने की घोषणा की। इसके बाद बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने के चार साल पुराने प्रस्ताव पर फिर चर्चा शुरू हुई। 19 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कैबिनेट बैठक में बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनके सहयोगी मंत्रियों ने नामकरण प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा दिया। अभी तक केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। इसलिए अफसरों ने कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के अनुरूप नाम नहीं रखा।

एलायंस एयरलाइन और इंडिगो एयर के शेड्यूल जारी होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने आनन-फानन में बरेली एयरपोर्ट का बोर्ड टर्मिनल पर लगवा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के बाद इसका नाम बदल दिया जाएगा।

----

इस हफ्ते हो सकता है अफसरों का दौरा

दिल्ली ऑपरेशन हेडक्वार्टर से प्रस्तावित शेड्यूल जारी होने के बाद इस हफ्ते अधिकारियों का दौरा भी प्रस्तावित है। नए टर्मिनल की व्यवस्थाओं को भी वो परखेंगे। अगर सब ठीक रहा तो नए टर्मिनल से यात्रियों को रनवे पर भेजने की स्वीकृति भी मिल सकती है। यही वजह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बरेली एयरपोर्ट की अपडेशन लगातार मुख्यालय को भेज रहे हैं।

वर्जन

ये सही है कि कैबिनेट से पास होने के बाद भी केंद्र से अधिसूचना जारी नहीं हुई है। फिलहाल एयरपोर्ट का नाम बरेली एयरपोर्ट रख दिया गया है।

- राजीव कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।