नाथनगरी नहीं हो सका बरेली एयरपोर्ट का नाम
19 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कैबिनेट बैठक में बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनके सहयोगी मंत्रियों ने नामकरण प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा दिया।
बरेली, जेएनएन : बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम करने की घोषणा की। इसके बाद बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने के चार साल पुराने प्रस्ताव पर फिर चर्चा शुरू हुई। 19 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कैबिनेट बैठक में बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनके सहयोगी मंत्रियों ने नामकरण प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा दिया। अभी तक केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। इसलिए अफसरों ने कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के अनुरूप नाम नहीं रखा।
एलायंस एयरलाइन और इंडिगो एयर के शेड्यूल जारी होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने आनन-फानन में बरेली एयरपोर्ट का बोर्ड टर्मिनल पर लगवा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के बाद इसका नाम बदल दिया जाएगा।