Move to Jagran APP

Bareilly में 12वीं में 98.2 प्रतिशत के साथ नंदनी सक्सेना बनीं जिला टॉपर, 97.2 प्रतिशत के साथ इशिता सेकंड टॉपर

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जीआरएम स्कूल की नंदनी सक्सेना में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह कामर्स की छात्रा हैं। वहीं दूसरे स्थान पर चिक्कर स्कूल की इशिता माहेश्वरी रही हैं। इशिता ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Fri, 12 May 2023 12:39 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जीआरएम स्कूल की नंदनी सक्सेना में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
जागरण संवाददाता, बरेली: सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जीआरएम स्कूल की नंदनी सक्सेना में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह कामर्स की छात्रा हैं। वहीं दूसरे स्थान पर चिक्कर स्कूल की इशिता माहेश्वरी रही हैं। इशिता ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। डॉक्टर आदित्य महेश्वरी की बेटी है जिनका पिछले वर्ष हार्ट अटैक से निधन हो गया।

परिणाम घोषित होने के बाद सभी प्रमुख स्कूलों में मेधावियों को बुलाया गया है। अभी अन्य टॉपर्स की रैंक तैयार की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।