Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, देहरादून-लखनऊ के बीच चलेगी एक और नई वंदे भारत, पीएम मोदी देंगे कई सौगात
Vande Bharat Train News गोरखपुर जंक्शन लखनऊ गोरखपुर जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक होगा। प्रधानमंत्री मोदी इज्जतनगर रेल मंडल समेत 85 हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे 764 स्थल रेलवे ट्रैक विस्तार समेत यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी। पीएम मोदी के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ जाएगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर रेलवे के देहरादून रेलवे स्टेशन से लखनऊ रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन 12 से शुरू होगा। इसके साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेन का संचालन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली वंंदे भारत ट्रेन का स्टापेज बरेली जंक्शन पर रहेगा। इससे यात्रियों को खासी सुविधा होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 764 स्थल जुड़ेंगे। देश भर में रेलवे की ओर से लगातार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन बरेली जंक्शन से एक भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है।
बरेली और शाहजहांपुर स्टेशन शामिल नहीं थे
आंकड़ों पर नजर डालें तो 82 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं भारतीय रेलवे में चल रही हैं, जो ब्राडगेज विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ती हैं। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 24 राज्यों और 256 जिलों से गुजरती हैं। इन जिलों में बरेली शाहजहांपुर आदि स्टेशन शामिल नहीं थे।Saina Nehwal: ताजमहल में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ सेल्फी की मची होड़, साइना ने मां के साथ देखा खूबसूरत स्मारक ताज
यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा
रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा का लाभ मिल सकेगा। रेलवे की ओर से जिन 10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी कराएंगे। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से चल रही वंदे भारत ट्रेन 22549 और 22550 गोरखपुर जंक्शन लखनऊ गोरखपुर जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक किया जायेगा। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही तीन और ट्रेनों का मार्ग विस्तार होगा।ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती के बारे में कही ये बात, तो गठबंधन को बताया चोरों की जमात, कहा- एक दूसरे की पीठ में छुरा घाेंप रहेपूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 85,000 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न रेल परियाजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।