Move to Jagran APP

Indian Railway : अब मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर कोच तलाशने में नहीं छूटेगी यात्रियों की ट्रेन

Coach Indicator on Bareilly Juction News बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अब यात्रियों को ट्रेनों का कोच तलाशने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर कोच इंडीकेटर लगने का काम प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरा हो गया है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 01:21 PM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2021 01:21 PM (IST)
Indian Railway : अब मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर कोच तलाशने में नहीं छूटेगी यात्रियों की ट्रेन

बरेली, जेएनएन। Coach Indicator on Bareilly Juction News : बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अब यात्रियों को ट्रेनों का कोच तलाशने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर बीते दिनों से लग रहे कोच इंडीकेटर का काम प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरा हो गया है। जिसका ट्रायल भी शुरू हो गया है। ट्रायल पूरा होते ही लगाने वाली कंपनी इसे स्टेशन अधीक्षक को हैंडओवर करेगी।

जंक्शन पर लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का स्टापेज महज दो मिनट ही है। ऐसे में कई बार भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को ट्रेन का कोच तलाशने के चक्कर में ट्रेन छूट जाती थी। जिससे अब यात्रियों को मुक्ति मिल जाएगी। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हाल ही में नए कोच इंडिकेटर लगााकर उनका ट्रायल भी शुरू हो गया है। जबकि प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर इसे लगाने का काम हो रहा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन बोर्ड के शुरू होने से यात्रियों को दूर से ही कोच की संख्या व गाड़ी संख्या नजर आ जाएगी।

 17,500 सामान्य दिनों में है जंक्शन का फुटफॉल

जंक्शन पर सामान्य दिनों में कामार्शियल विभाग के मुताबिक 17,500 यात्री विभिन्न ट्रेनों से सफर करते हैं। अभी तक कोच इंडिकेटर न होने के कारण लोगों को ट्रेन आने पर कोच की तलाश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत त्योहारों में स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने पर होती थी। महज दो मिनट के स्टॉपेज टाइम में कोच तलाशकर ट्रेन में सवार होना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती रहती थी। इन डिस्पले लगने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

अभी कोच इंडिकेटर का ट्रायल चल रहा है। लगाने वाली कंपनी इसे जब हैंडओवर करेगी, उसके बाद नियमित यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। - सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.