Move to Jagran APP

ट्रेन को रोक दो, पहले खाकी वाले निकलेंगे

रेल फाटक खोलने से मना करने पर पुलिसकर्मियों ने गेटमैन समेत चार रेल कर्मियों की पिटाई लगा दी। एक घंटे तक हंगामा चला।

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Sep 2018 05:15 PM (IST)Updated: Mon, 03 Sep 2018 07:37 PM (IST)
ट्रेन को रोक दो, पहले खाकी वाले निकलेंगे

जेएनएन, बरेली। रेल फाटक खोलने से मना करने पर पुलिसकर्मियों ने गेटमैन समेत चार रेल कर्मियों को पीट दिया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। करीब घंटा घर तक हंगामा चलता रहा।

घटना शनिवार रात करीब दस बजे की है। गेटमैन धर्मेंद्र कुमार धनेटा रेलवे स्टेशन से संबंधित गूला गेट संख्या 375 पर ड्यूटी कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच बाइक से दो पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचे और गेटमैन से बंद फाटक खोलने को कहा। गेटमैन ने बिना स्टेशन मास्टर की अनुमति के गेट खोलने से मना कर दिया। इसपर पुलिस कर्मियों का पारा चढ़ गया। घटना के समय मेठ धन ¨सह ,पेट्रो¨लग मेन ज्ञानदेव व मकसद अली इसी गेट पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से सलीके से पेश आने को कहा। विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने थाने फोन कर पुलिसकर्मियों को बुलवा लिया। थाने से सरकारी जिप्सी में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गेट पर जो मिला उसे पीटना शुरू कर दिया। रेलकर्मी व पुलिस वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान देहरादून गोरखपुर ,गरीब रथ, दुबरुगढ़ चंडीगढ़ ,सुहैल देव व एक मालगाड़ी फाटक बंद होने के कारण आगे निकल गई। गनीमत रही कि किसी भी गाड़ी को इस फाटक पर रुकना नहीं था। रात में जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।

रविवार सुबह गेट मैन की सूचना पर पीडब्ल्यूआई आरएम वाजपेयी ,रेलवे सुरक्षा बल रामपुर से दो दारोगा सुनील ¨सह सोलंकी व अजय ¨सह मीणा दोपहर को यहां आए। इस दौरान तमाम रेलकर्मी इकट्ठा हो गए और आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। विवाद बढ़ता देख दारोगा तिलक राज को थाना गेट पर एकत्र रेल कर्मी व अधिकारियों के पास भेजा गया। रेल अधिकारियों, आरपीएफ की मीरगंज थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में समझौते पर सहमति बनी। पुलिस के खेद व्यक्त करने पर रेलकर्मी मानें।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.