Move to Jagran APP

ट्रेन में सफर के दौरान गर्भवती महिला के पेट में हुआ दर्द, स्टेशन पहुंचने से पहले ही हो गई प्रीमैच्योर डिलीवरी

जम्मू से जौनपुर के लिए जा रही गर्भवती को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को बरेली जंक्शन पर उतारा। ट्रेन से उतारकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में सामान्य प्रसव होने के बाद बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया। जौनपुर के शाहगंज जिले के मूल निवासी अनिल जम्मू में काम करते हैं।

By Peeyush Dubey Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 07 Jan 2024 03:05 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन में सफर के दौरान गर्भवती महिला के पेट में हुआ दर्द।
जागरण संवाददाता, बरेली। जम्मू से जौनपुर के लिए जा रही गर्भवती को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को बरेली जंक्शन पर उतारा। ट्रेन से उतारकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में सामान्य प्रसव होने के बाद बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया।

यह है पूरा मामला

जौनपुर के शाहगंज जिले के मूल निवासी अनिल जम्मू में काम करते हैं। वह पत्नी मोनिका के साथ जम्मू में रहते हैं। पत्नी के साढ़े सात माह की गर्भवती होने पर वह उनको घर ले जा रहे थे। इसके लिए वह डाउन लाइन की सियालदह एक्सप्रेस में सवार हो गए।

आरपीएफ व टिकट चेकिंग स्टाफ ने की मदद

ट्रेन के मुरादाबाद से गुजरने के बाद गर्भवती मोनिका के पेट में दर्द होने लगा। गर्भवती के दर्द होने की सूचना अनिल ने टिकट चेकिंग स्टाफ को दी। टिकट चेकिंग स्टाफ ने कंट्रोल रूम को अवगत कराया। कंट्रोल रूम की सूचना पर बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर गर्भवती महिला को आरपीएफ व टिकट चेकिंग स्टाफ की मदद से सियालदह एक्सप्रेस से उतारा। 

बच्चे की हालत चिंताजनक

रेलवे के चिकित्सक ने महिला की हालत को देखते हुए उसे जिला महिला अस्पताल में भेज दिया। प्रसव का समय पूरा न होने से पहले डॉक्टरों ने प्रीमैच्योर डिलीवरी से बचने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ा अधिक होने पर सामान्य प्रसव कराया। प्रीमैच्योर डिलीवरी की वजह से बेटे का वजन कम था। इससे बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया। बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने किया रुकने का इशारा… खेतों में भागने लगा युवक, फिर हुआ ये हश्र, अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा

यह भी पढ़ें: UP News: रोजा जा रही मालगाड़ी रेलवे जंक्शन पर पटरी से उतरी, देर रात जारी रहा यातायात बहाल करने का काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।