Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ram Mandir Nirman : सर्दी में नहीं डिगा रामभक्तों का संकल्प, बरेली के सौ स्टालों पर भक्तों ने उडे़ला खजाना

Ram Mandir Nirman News कड़ाके की सर्दी रामदूतों के संकल्प को डिगा नहीं सकी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों से निधि संग्रह करने के लिए शहर में 100 स्टॉल लगाए गए। जहां लोगों ने कूपन लेकर निधि समर्पित की। कुछ ने चेक भी दिए।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Mon, 25 Jan 2021 09:52 AM (IST)
Hero Image
Ram Mandir Nirman : सर्दी में नहीं डिगा रामभक्तों का संकल्प, बरेली के सौ स्टालों पर भक्तों ने उडे़ला खजाना

बरेली, जेएनएन। Ram Mandir Nirman News : कड़ाके की सर्दी रामदूतों के संकल्प को डिगा नहीं सकी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों से निधि संग्रह करने के लिए शहर में 100 स्टॉल लगाए गए। जहां लोगों ने कूपन लेकर निधि समर्पित की। कुछ ने चेक भी दिए।

संघ के महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश के अनुसार बड़ा बाजार, प्रेमनगर धर्मकांटा, जीआरएम स्कूल, सीबीगंज, श्यामगंज, राजेन्द्रनगर, शील चौराहा, डीडीपुरम, डेलापीर, फन सिटी, फीनिक्स मॉल, संजयनगर, बैरियर दो आदि स्थानों पर लगाए गए स्टालों में भक्त पहुंचते रहे। रामदूत 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन लेकर घर-घर भी गए। भक्तों ने अपनी क्षमतानुसार निधि संग्रह में योगदान दिया।

इसी क्रम में एक स्टाल पर एक महिला ने 5100 रुपये का चेक समर्पित किया। यहां तक कि टेम्पो-विक्रम चालकों और रेहड़ी वालों ने भी रामजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए कूपन लिए। बरेली कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ. केए वाष्ण्रेय ने राममंदिर के लिए एक लाख रुपये समर्पित राशि दी। हिंदू युवा वाहिनी ने सहभोज का आयोजन किया।

आज होगा खिचड़ी भोज: विश्व हिंदूू परिषद बरेली महानगर की ओर से एक खिचड़ी भोज का आयोजन कृष्ण लीला स्थल पर होगा। यहां श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान के तहत एक कैंप भी लगेगा। जिसमें कूपन एवं रसीद बुके उपलब्ध रहेंगी।