Move to Jagran APP

Bareilly News : पढ़िए बरेली में जन्मे उस अभिनेता की कहानी, जो मार्शल आर्ट से बन गया एक्शन हीरो

Actor Mukesh J Bharti Story बरेली में जन्मे मुकेश जे भारती मार्शल आर्ट एक्सपर्ट से एक्शन हीरो बन गए।वह जल्द ही आने वाली मूवी “ बैंड बजा बरेली में “ व “ सी 60 “ में नजर आएंगे।मुकेश भारती कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके है।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 04:26 PM (IST)
Hero Image
पढ़िए बरेली में जन्मे उस अभिनेता की कहानी, जो मार्शल आर्ट से बन गया एक्शन हीरो
बरेली, जेएनएन। Actor Mukesh J Bharti Story : वह भारतीय सिनेमा में मार्शल आर्ट से एक्शन हीरो बन गए। अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी के साथ डेब्यू करने वाला यह अभिनेता वालीबुड के कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके है।जी हां हम बात कर रहे है अभिनेता मुकेश जे भारती की।जिनका बरेली से खास नाता है।वह जल्द ही “ बैंड बजा बरेली में “ व “ सी 60 “ मूवी में नजर आएंगे।मुकेश भारती की मानें तो मार्शल आर्ट जैसी सामरिक विधा एक्शन हीरो बनने में काफी सहायक है।

उत्तर प्रदेश के बरेली मेें अभिनेता मुकेश जे भारती जन्म 1 जुलाई, 1979 को हुआ था।सिनेमा जगत में उन्होंने खुद अभिनेता के रूप में स्थापित किया है।भारती एक मार्शल आर्टिस्ट हैं।सिनेमा में अपना करियर शुरू करने से पहले वह मार्शल आर्टस एक्सपर्ट रहे है।मार्शल आर्ट की डिग्री ने उनके कॅरियर में चार चांद लगा दिए।एक्शन हीरो के रूप में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है।मुकेश मुंबई के अंधेरी में अपनी पत्नी मंजू व बेटे विवेक के साथ रहते है।मुकेश जे भारती ने ऑन स्क्रीन व्यक्तित्व को उन्होंने टीवी में जीवंत किया है।

प्रीति झंगियानी के साथ कर चुके डेब्यू फिल्म

रोमांटिक फिल्म 'काश तुम होते' में मुकेश जे भारती ने भारतीय मॉडल और अभिनेत्री प्रीति झंगियानी के साथ डेब्यू किया है। जिसमें फरीदा जलाल और शरत सक्सेना जैसे सम्मानित दिग्गज शामिल थे. मंजू भारती द्वारा निर्मित फिल्म को अच्छी तरह से संगीतबद्ध किया गया है. फिल्म में राहत फतेह अली खान, आशा भोसले, सोनू निगम, जावेद अली, सुनिधि चौहान, अलका याग्निक, शान और पलक मुछाल सहित कई नामचीन कलाकारों ने संगीत दिया. संगीत को प्रशंसा मिली.

बप्पी लहिरी का मिला था विशेष साथ

अपने डेब्यू के बाद मुकेश जे भारती को रोमांटिक ड्रामा, “मौसम इकरार के दो पल प्यार के' में एक ऑल-आउट फेमिली एंटरटेनर के रूप में देखा गया. फिल्म का संगीत भारतीय संगीत के रूप में संगीतकार और संगीत निर्देशक बप्पी लहिरी ने दिया है. मुकेश जे भारती संगीत निर्देशक बप्पी लहिरी द्वारा निर्देशित और मंजू भारती द्वारा निर्मित आगामी संगीत नाटक 'एक अधूरे संगीत' में दिखाई देंगे. 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' उनकी फिल्म है, जो हाल ही में रिलीज़ हुई है। 

जो एक शानदार सहायक के साथ रोमांटिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है. राजेश शर्मा, गोविंद नामदेव, अतुल श्रीवास्तव जैसे कई कलाकारों ने भी काम किया है । उनकी आगामी फ़िल्म “ बैंड बजा बरेली में “ है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी इसके अलावा एटीएस के पूर्व प्रमुख केपी रघुवंशी के जीवन पर आधारित सी 60 में भी नज़र आएँगे ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकेश जे भारती को व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया उन्हें भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार, दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2015, रोटरी क्लब ऑफ बरेली नॉर्थ - वोकेशनल अवार्ड 2014 व हाल ही में मिड्डे आइकॉन अवॉर्ड २०२१ सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। तथा हाल ही में ही उन्हें डॉक्टर बासु चिकित्सालय का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाया गया है । 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।