Move to Jagran APP

बरेली के फायरिंग प्रकरण में सेवानिवृत्त दारोगा का बेटा गिरफ्तार, सपा नेता समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly Firing Case दुर्गानगर में रविवार रात व्यापारी पर फायरिंग प्रकरण में पहुंची पुलिस की गाड़ी रोकने और हंगामा करने के मामले में बारादरी थाने में सपा नेता समेत दस लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Tue, 16 Nov 2021 06:47 AM (IST)
Hero Image
बारादरी थाने में दर्ज 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
बरेली, जेएनएन। Bareilly Firing Case : दुर्गानगर में रविवार रात व्यापारी पर फायरिंग प्रकरण में पहुंची पुलिस की गाड़ी रोकने और हंगामा करने के मामले में बारादरी थाने में सपा नेता समेत दस लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। 20 अन्य आरोपित बनाकर सभी की तलाश शुरू कर दी है। फायरिंग के मुख्य आरोपित आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश सेवानिवृत्त दारोगा का बेटा है।

घटनाक्रम के मुताबिक बारादरी दुर्गानगर निवासी तरुण और दीपक दोनों भाई हैं और साथ प्रापर्टी का काम करते हैं। दो दिन पहले जमीन को लेकर ही उनका आकाश से विवाद हुआ था। तब मामला रफा-दफा हो गया था। रविवार को आकाश उनके घर आ धमका और गाली-गलौच करते हुए फायर झोंक दिया। फायरिंग में चली गोली तरुण की कोहनी से छूते हुए गुजर गई थी। शोर सुनकर सपा नेता प्रमोद बिष्ट समेत इलाके के कई लोग मौके पर आ गए और आकाश को घेर लिया।

इस पर आकाश ने घर अंदर से बंद कर छत से पथराव कर दिया था।बाद में आरोपित आकाश को पकड़ने पहुंचे बारादरी थाना इंस्पेक्टर नीरज मलिक से सपा नेता प्रमोद बिष्ट समेत अन्य लोगों की कहासुनी हो गई थी। हंगामा काफी बढ़ने पर तीन थानों का पुलिस फोर्स पहुंचा था। जिसके बाद सपा नेता को हिरासत में ले लिया गया था। वहीं देर रात आकाश को भी तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद आकाश को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि आकाश का आपराधिक इतिहास है और उस पर दो-तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

इनके खिलाफ हुआ नामजद मुकदमा : एसआइ सुनील राठी की तहरीर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष रहे प्रमोद बिष्ट, के साथ पीड़ित तरुण, उनके भाई संजीत, दीपक, प्रमोद के भाई, काके, श्वेता, आशिमा, सुषमा और किरन। वहीं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।