Road Accident : नैनीताल हाईवे पर सात वाहनों में टक्कर, 30 लोग घायल, तीन गंभीर- मच गई चीख पुकार
हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भोजीपुरा क्षेत्र के जादौपुर गांव के पास हुआ। उस वक्त हल्का कोहरा था। गांव के पास एक ई-रिक्शा के अचानक सड़क पर आने के कारण एक ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया। ट्रक चालक और ई-रिक्शा चालक में नोकझोंक होनी लगी। तभी अचानक पीछे से आ रहे कई वाहन सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गए।
संवाद सूत्र, जागरण। नैनीताल हाईवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बीच सड़क खड़े एक ट्रक में एक के बाद एक तेज रफ्तार छह वाहन टकरा गए। गनीमत रही कि किसी की मृत्यु नहीं हुई, हालांकि 30 लोग घायल हो गए। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हुए, बाकी को मामूली चोट आई।
हादसे में एसआरएमएस मेडिकल कालेज की बस में सवार 26 छात्र-छात्राएं भी घायल हुए, जिनमें दो की हालत खराब है। घायलों को श्रीराम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया। हल्की चोट वालों को प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया।
प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस भिड़ी
हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भोजीपुरा क्षेत्र के जादौपुर गांव के पास हुआ। उस वक्त हल्का कोहरा था। गांव के पास एक ई-रिक्शा के अचानक सड़क पर आने के कारण एक ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया। ट्रक चालक और ई-रिक्शा चालक में नोकझोंक होनी लगी। तभी अचानक पीछे से आ रहे कई वाहन सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गए। सबसे पहले ट्रक के पीछे तेज रफ्तार प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस भिड़ गई। तेज गति होने के कारण उसके आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को भी गंभीर चोट आई।एंबुलेंस का अगला पहिया बाहर हो गया, स्टेयरिंग समेत पूरी गाड़ी चालक की सीट तक घुस गया। जैसे ही यह हादसा हुआ तो लोग एकत्र होना शुरू हो गए। देखते ही देखते पीछे से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई और भी उसमें भिड़ गई। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रैक्टर, एसआरएमएस मेडिकल कालेज बस, कार सब भिड़ते चले गए।एक साथ सात वाहनों के भिड़ने से मौके पर खलबली मच गई। दोनों ओर से वाहन रुक गए। हादसे में एसआरएमएस मेडिकल कालेज के 26 छात्र-छात्राएं, बस का हेल्पर संजीव कुमार, एंबुलेंस चालक समेत 30 लोग घायल हो गए। दो स्टूडेंट व हेल्पर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बहन को छोड़ने बस से आ रहे दलपतपुर निवासी प्रशांत की हालत भी गंभीर है।
मेडिकल कालेज से जारी की गई सूची
एसआरएमएस की ओर से घायलों की सूची जारी की गई। इसमें मोनिका प्रशांत और हेल्पर संजीव गंभीर रूप से घायल बताए गए। 26 घायलो में 13 छात्र छात्राओं की उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा प्रवीन, वंशिका, शिवांगी, माली चंदा, पिंकी, मीनाक्षी गंगवार, आर्य सिंह, गौरव कुमार मौर्य, कल्पना, गौरव, व रजनी का मेडिकल कालेज में ही उपचार किया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिली, इसमें घायल होने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो अभी खतरे से बाहर हैं। बाकी सभी वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।नितिन कुमार, सीओ हाईवे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।