Route Diversion : कांवड़ यात्रियों के लिए हाईवे पर वन वे हुआ ट्रैफिक, पुलिस हुई मुस्तैद
Bareilly News in Hindi दरअसल इसके बाद भी सावन माह का एक सोमवार बाकी है जो 19 अगस्त का है। इसी तिथि पर रक्षाबंधन पर्व भी है। ऐसे में कांवड़ लाने वाले शिव भक्त चौथे सोमवार के लिए ही अपनी यात्रा करेंगे। कांवड़ियों की अधिक संख्या का अनुमान लगाते हुए पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।
जागरण संवाददाता, रामपुर। सावन माह के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ अधिक होने के चलते गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से हाईवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक वन वे कर दिया है। अब एक लेन से हल्के व भारी वाहन गुजारे जा रहे हैं, जबकि दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई है।
भीड़ अधिक जुटने का अनुमान
सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी। इसके तहत ब्रजघाट और हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों की यात्रा सुगम बनाने के लिए हाईवे पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था शुरू की गई है। अभी तक प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार तक रूट डायवर्जन किया जा रहा था, लेकिन 12 अगस्त को पड़ने वाले चाैथे सोमवार को गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों की भीड़ अधिक होने का अनुमान है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
दरअसल, इसके बाद भी सावन माह का एक सोमवार बाकी है, जो 19 अगस्त का है। इसी तिथि पर रक्षाबंधन पर्व भी है। ऐसे में कांवड़ लाने वाले शिव भक्त चौथे सोमवार के लिए ही अपनी यात्रा करेंगे। कांवड़ियों की अधिक संख्या का अनुमान लगाते हुए पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।नए रूट प्लान के मुताबिक अभी हाइवे को वन वे कर दिया है। यातायात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश हाईवे पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। एक ओर से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर हाईवे को कांवड़ियों के लिए खाली कर दिया है। अगला आदेश मिलने तक यही व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।