Move to Jagran APP

Muharram 2024; बरेली की सड़कों पर सुबह निकलने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक डायवर्जन, ये है बदली व्यवस्था

Bareilly News मुहर्रम के चलते बरेली में यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। इसके लिए एडवायजरी जारी की है। कुदेशिया महादेव किला पुल की तरफ भी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दिल्ली और शाहजहांपुर के तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रूट परिवर्तित किया गया है।

By Anuj Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 17 Jul 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
मुहर्रम को लेकर आज शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित। सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। मुहर्रम काे लेकर शहर में आज भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसको लेकर बिंदुवार प्लान जारी किया गया है। जिसके अनुसार, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के साथ सेटेलाइट से ईसाइयों की पुलिया, बियावान कोठी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। कुदेशिया पुल, महादेव पुल एवं किला पुल की तरफ भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। 

यह रहेगी बदली व्यवस्था

  • झुमका तिराहे से मिनी बाईपास की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आएंगे व जायेंगे।
  • दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर की ओर से बरेली महानगर में प्रवेश करने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल, इज्जतनगर, डेलापीर, विलयधाम-बैरियर-2 होकर महानगर में प्रवेश करेगें।
  • इसी प्रकार शहर से दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत और शाहजहांपुर जाने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल/विलयधाम से होकर जा सकेगें।
  • इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टेशन की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • इन्वर्टिस से विलयधाम-बैरियर-2 होते हुये सेटेलाइट तक बसों व अन्य वाहनों का आवागमन रहेगा।
  • सेटेलाइट बस स्टेशन से ईसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, वियावान कोठी की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • सेटेलाइट बस स्टेशन से गांधी उद्यान, रेलवे स्टेशन के लिये सौ फुटा, डेलापीर, श्यामगंज पुल से होते हुये सभी वाहनों का आवागमन होगा।
  • इज्जतनगर तिराहे से कुदेशिया पुल, महादेव पुल एवं किला की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से डेलापीर, गांधी उद्यान होते हुये रेलवे स्टेशन जंक्शन सिटी स्टेशन पर आवागमन रहेगा।
  • महागनर बरेली से बदायूं जाने वाले समस्त वाहन डेलापीर, विलयधाम, फरीदपुर, बुखारा मोड़ होते हुये बदायूं जाएंगे।
  • बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुये हाईवे पर जा सकेंगे।
  • बुखारा मोड़ से बरेली की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  • महानगर में आने-जाने के लिये रेलवे स्टेशन, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, डेलापीर, बैरियर-2, विलयधाम का मार्ग सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा।

ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: अब 19 जुलाई से बदलेगा मौसम, 35 से अधिक जिलों में होगी बारिश, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेज हुई राजनीतिक हलचल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि डायवर्जन प्वाइंटों पर ट्रैफिक के साथ थाना पुलिस भी सक्रिय रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अनावश्यक यात्रा से बचे, आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।