UP Crime: सद्दाम के मददगार निकले प्लाईवुड कारोबारी, कॉल डिटेल से पुलिस को पांच लोगों की कुंडली हाथ लगी
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसका मोबाइल खंगालने पर पांच मददगारों की जानकारी मिली है। सद्दाम ने भी स्वीकार किया है। बरेली के प्लाइवुड कारोबारियों सहित प्रयागराज के दो लोगों का भी सुराग मिला है। ये लगातार सद्दाम से बातचीत करते थे। उसके फरार रहने के दौरान भी वह पल-पल की गतिविधियों की जानकारी पहुंचा रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 01 Oct 2023 01:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जतनगर निवासी एक प्रापर्टी डीलर, बारादरी निवासी एक प्लाईवुड कारोबारी और प्रेमनगर निवासी एक मोबाइल विक्रेता माफिया अशरफ के साले सद्दाम के मददगार निकले। सद्दाम के पकड़े जाने के बाद उसकी काल डिटेल से पुलिस को बरेली के तीनों लोगों के साथ प्रयागराज के दो लोगों की कुंडली मिली है, जो आरोपित के लगातार संपर्क में थे। आरोपित के फरार रहने के दौरान भी वह पल-पल की गतिविधियों की जानकारी सद्दाम तक पहुंचा रहे थे। सद्दाम ने पूछताछ में खुद यह बात स्वीकारी। ऐसे में पुलिस पांचों के बारे में बारे में जानकारी जुटा रही है।
दिनभर में सद्दाम से कई बार होती थी बात
माफिया अशरफ का साला सद्दाम मार्च से फरार था। वह बिथरी चैनपुर व बारादरी थाने से वांछित था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। बीते दिनों आरोपित को बरेली एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर बरेली पुलिस को सौंपा। उससे पूछताछ व मोबाइल खंगालने पर काल डिटेल से पुलिस को पांच लोगों के बारे में जानकारी मिली। पांचों से आरोपित सद्दाम की दिनभर में कई-कई बार बात होती थी।
यह भी पढ़ें, प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली; दर्जनभर से अधिक दर्ज है मुकदमा
पांचों के कनेक्शन को लेकर सद्दाम से पूछताछ की गई। पता चला कि पांचों सद्दाम के साथ अक्सर पार्टी करते। सद्दाम उन्हें जिला जेल में बंद अशरफ के नाम का खौफ बताता और विवादित जमीनों पर रुपये लगाता। प्लाईवुड कारोबारी व अन्य अवैध गतिविधियों में भी संलिप्त हो गए।
यह है मामला
घटनाक्रम माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के जिला जेल में बंद रहने के दौरान लोगों की अवैध तरीके से मुलाकात कराने से जुड़ा है। सात मार्च 2023 को बिथरी चैनपुर पुलिस ने मामले में अशरफ के साथ उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्लागद्दी, जेल के सिपाही दयाराम उर्फ नन्हें, शिव हरि अवस्थी, जेल के अधिकारी-कर्मचारी व अशरफ के अज्ञात साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी थी। दयाराम उर्फ नन्हें, शिव हरि अवस्थी, लल्लागद्दी समेत कई आरोपितों को जेल भेज दिया था। 22 मार्च को गुर्गे आतिन जफर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया।यह भी पढ़ें, Deoria News: रास्ते के विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, सेवानिवृत्त जवान समेत पांच लोग घायल, दो गाड़ियां फूंकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।