Sai Stadium Injury Free Gym News : खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, साई स्टेडियम में अब मिलेगी इंजरी फ्री जिम की सुविधा, स्थापित होगा फिजियो सेंटर
Sai Stadium Injury Free Gym News कोरोना संक्रमण के चलते स्टेडियम में बंद चल रही गतिविधियों को जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बरेली कैंट स्थित ट्रेनिंग सेंटर में जिम स्थापित कराई जा रही है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Tue, 13 Jul 2021 07:43 AM (IST)
बरेली, अंकित गुप्ता। Sai Stadium Injury Free Gym News : कोरोना संक्रमण के चलते स्टेडियम में बंद चल रही गतिविधियों को जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बरेली कैंट स्थित ट्रेनिंग सेंटर में जिम स्थापित कराई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाली यह जिम पूरी तरह से इंजरी फ्री होगी। यहां सभी अत्याधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं। खिलाड़ी जब लौटेंगे तो सांई स्टेडियम में उन्हें जिम तैयार मिलेगी।
बरेली के कैंट स्थित स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) स्टेडियम में हॉकी, सेपक टाकरा और एथलीट के खिलाड़ी हैं। अभी यहां पर इन तीनों खेलों के कुल 51 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। जबकि शहर व आसपास के जिलों के खिलाड़ी भी यहां खेलने के लिए आते हैं। तीनों खेलों के लिए यहां प्रशिक्षक मौजूद हैं। साईं स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जिम, फिजियो उपकरण और सोना बाथ होना जरूरी है। शहर के साई स्टेडियम में फिजियो संबंधित सभी उपकरण मौजूद हैं, जबकि सोना बाथ को लेकर तैयारी चल रही है। वहीं अब तक जिम नहीं थी, जिसे अब स्थापित किया जा रहा है। साईं मुख्यालय से यहां के लिए अत्याधुनिक तकनीक वाली जिम की मशीनों को यहां भेज दिया गया है। जिन्हें स्थापित कराया जा रहा है।
बॉडी के हर हिस्से के लिए आई मशीन साईं सेंटर के इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यालय से जिन मशीनों को भेजा गया है। हर मशीन शरीर के अलग मसल्स के लिए अलग अलग मशीन लगाई गई हैं। खिलाड़ियों के लिए सबसे जरूरी है कि उनकी मसल्स ठीक तरह से काम करें। इसके लिए प्रतिदिन खिलाड़ियों को एक घंटे जिम कराया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें मैदान पर उतारा जाएगा।
20 लाख से अधिक कीमत में तैयार हुआ जिम स्टेडियम के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किए गए इस जिम में तकरीबन 20 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। स्थानीय स्तर से मशीनों को सिर्फ स्थापित किया गया है। बाकी मशीनों की खरीद, उन्हें भेजने आदि का पूरा खर्च स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है।
जिम स्थापित होने से खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। जिम के जरिए उनका स्टेमिना अच्छा होगा और उनकी फिटनेस बरकरार रहेगी। अक्सर जिम करने से खिलाड़ियों को इंजरी हो जाती है। इसके चलते ही इस जिम को अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली मशीनों से तैयार किया गया है। यह जिम पूरी तरह से इंजरी फ्री है। - ज्ञानेंद्र सिंह, सेंटर इंचार्ज, साईं स्टेडियमआंकड़ों में साईं स्टेडियम 03 : खेलों की सुविधा
21 : खिलाड़ी हैं हॉकी में15 : एथलेटिक भी रजिस्टर्ड15 : खिलाड़ी हैं सेपकटाकरा के हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।