Move to Jagran APP

UP News: कौन है सलमान खान को धमकी देने वाला तैयब अंसारी, पैसे कमाने के लिए तीन साल पहले छोड़ा था घर

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले तैयब अंसारी मूल रूप से बरेली के धौराटांडा के मुढ़िया गांव का रहने वाला है। उसके पिता कपड़े सिलने का काम करते हैं और तैयब कारपेंटर है। वह करीब तीन साल पहले ही गांव से बाहर पैसा कमाने निकला था। स्वजन को इस बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
तैयब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला तैयब मूल रूप से धौराटांडा के मुढ़िया गांव का रहने वाला है। उसके पिता कपड़े सिलने का काम करते हैं और तैयब कारपेंटर है। वह करीब तीन साल पहले ही गांव से बहार पैसा कमाने निकला था।

स्वजन को इस बारे में कतई अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। स्वजन को यह तो मालूम था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है मगर क्यों किया यह नहीं मालूम था।

भाेजीपुरा थाना की पुलिस आरोपित के घर पहुंची

नोएडा से तैयब की गिरफ्तारी होने के बाद भोजीपुरा थाने की पुलिस आरोपित के घर पहुंची। घर पर उसकी मां, दादा-दादी और दो बहनें मौजूद थी। उसके पिता नोएडा में ही रहकर सिलाई का काम करते हैं। पुलिस ने जब स्वजन से तैयब के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह पता है कि तैयब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्यों किया? यह नहीं पता।

पुलिस गिरफ्त में तैयब अंसारी।

कक्षा तक पढ़ा है तैयब

पुलिस के अनुसार, स्वजन ने बताया कि तैयब ने कक्षा नौ तक ही पढ़ाई की है। पहले गांव में छोटा-मोटा लकड़ी का काम करता था। तीन साल पहले उसने बाहर जाकर काम करने की बात कही थी। इसके बाद वह यहां से दिल्ली चला गया। वहां पर वह कर्दमपुरी क्षेत्र में रहकर कारपेंटरी करने लगा। बीच-बीच में घर आता-जाता रहता था। करीब चार माह पहले ही उसने दिल्ली से काम छोड़कर नोएडा में अपने चाचा के पास रह रहकर यही काम शुरू किया। क्योंकि उसके चाचा भी कारपेंटर हैं। स्वजन उसकी हरकत के बारे में अभी भी अंजान हैं।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस लोकल स्तर पर भी जांच कर रही है। सिलाई का काम करते हैं। 20 वर्षीय तैयब के स्वजन को जब यह पता चला कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी तो वह भी हैरत में पड़ गए। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि धमकी का मकसद क्या था और क्या किसी अन्य व्यक्ति ने उसे इस काम के लिए उकसाया था। पुलिस और खुफिया एजेंसियां तैयब अंसारी के स्वजन रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ कर रहीं हैं।

संबंधित खबरः सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, पंजाब के गिरोह से सामने आया था आरोपी का कनेक्शन

ये भी पढ़ेंः UP News: 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा को लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी में अज्ञात पर रिपोर्ट, मथुरा से दिल्ली गया परिवार

स्वजन नहीं खोल रहे दरवाजा

गांव में जब उसके घर पर पुलिस पहुंची तो धीरे-धीरे पूरे गांव में चर्चा फैल गई कि तैयब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसके घर के आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। स्वजन ने दरवाजा बंद कर लिया, और रात तक नहीं खोला। गांव में कुछ लोगों का कहना था कि स्वजन फरार हो गए, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि वह घर के भीतर ही हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।