संतोष गंगवार पहुंचे अभिनेता मुकेश जे भारती के सपनों के घर, बोले- फिल्म जगत में रोशन करे बरेली का नाम
Actor Mukesh J Bharti News आरबीआई के एडवाइजर व डायरेक्टर केपी रघुवंशी पर बायोपिक फिल्म बनाने वाले बरेली के अभिनेता मुकेश जे भारती के सपनाें के घर संतोष गंगवार पहुंच गए। मायानगरी पहुंचे संतोष ने फिल्म जगत में बरेली का नाम रोशन करने की बात भी कही।
By Jagran NewsEdited By: Ravi MishraUpdated: Wed, 12 Oct 2022 06:00 PM (IST)
बरेली, जागरण संवाददाता। Actor Mukesh J Bharti News : आरबीआई (RBI) के एडवाइजर व डायरेक्टर व महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ (Former ATS Chief) केपी रघुवंशी पर बायोपिक फिल्म (Biopic Film) बनाने वाले बरेली के अभिनेता मुकेश जे भारती व मंजू भारती के सपनाें के घर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रम व रोज़गार संतोष गंगवार पहुंच गए।
मायानगरी पहुंचे संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने जहां मुकेश जे भारती के सपनों के घर का उद्घाटन किया, वहीं उन्होंने उनसे फिल्म जगत में बरेली का नाम रोशन करने की बात भी कही।
यह भी पढे : पढ़िए बरेली में जन्मे उस अभिनेता की कहानी, जो मार्शल आर्ट से बन गया एक्शन हीरो
आम आदमी को कमांडो बनाने की कहानी है सी-60
महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ केपी रघुवंशी पर सी-60 बायोपिक फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर मंजू भारती की मानें तो यह फिल्म आम आदमी को कमांडो बनाने की कहानी है। अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि पूर्व एटीएस चीफ को महाराष्ट्र में नक्सलियों के सफाए की बागडोर सौंपी गई थी। जिसके लिए उन्होंने आपरेशन चलाया था।
इसी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने सुरक्षा के लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया। जिसके तहत उन्होंने आम आदमी को कमांडो बनाकर तैयार किया। ताकि वह खुद की और परिवार की सुरक्षा कर सके।
यह भी पढे : नाथनगरी में पले-बढ़े अभिनेता मुकेश जे भारती को दुबई में बेस्ट एक्टर का अवार्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।