पुलिस चौकी के पास स्टेट बैंक में टप्पेबाजी
शातिर टप्पेबाज बैंक शाखाओं के अंदर लगातार घटनाएं करते जा रहे।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 02:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली : शातिर टप्पेबाज बैंक शाखाओं के अंदर लगातार घटनाएं करते जा रहे। इस बार सिविल लाइंस पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में हजारों रुपये झपट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सिविल लाइंस में ऐसी चार वारदातें हो चुकीं मगर एक भी आरोपित का सुराग नहीं लग सका।
राजस्थान के नागौर निवासी कैलाश कसूरी मेथी की सप्लाई करता है। वह अपने भाई पप्पू व अन्य के साथ बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में मेथी सप्लाई करने आए थे। शनिवार दोपहर में वह अपने भाई के साथ अकाउंट में रुपये जमा करने के लिए एसबीआइ की कचहरी स्थित मुख्य शाखा में गए थे। बैंक कर्मियों ने छोटे नोट होने के चलते रुपये जमा करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद दोनों करीब 12.45 पर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के सामने एसबीआइ की शाखा में रुपये जमा करने पहुंचे। वे दोनों एक सोफे पर बैठकर फार्म भरने लगे। कुछ देर बाद आए एक युवक ने कहा कि उसे दो लाख रुपये जमा करने हैं। बात करते हुए उसने पेन मांगा। इतने में एक अन्य युवक भी आ गया। दोनों ने बातों में उलझा लिया। दोनों बात करते-करते सीढि़यों के पास पहुंचे और फार्म में नोटों की संख्या भरने के बहाने कैलाश से रुपये अपने हाथ में लिए। बहाने से कुछ कदम आगे बढ़े और फरार हो गए। पीड़ितों को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिन दहाड़े बैंक के अंदर वारदात की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। तब बैंक कर्मियों को पता चला। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई जिसमें दोनों टप्पेबाज उसमें कैद नजर आए। बैंक के अंदर एक महीने में तीसरी वारदात पिछले एक महीने में बैंक के अंदर यह तीसरे वारदात है। 2 जुलाई को बदमाशों ने एसबीआइ मुख्य शाखा में कैश निकालने गए रफीर्कुरहमान से 4.10 लाख रुपये लूट लिए। 20 जुलाई को आइसीआइसीआइ बैंक में रोडवेज के कलेक्शन के 20 लाख जमा करने गए राजीव कुमार का बदमाशों नकदी से भरा बैग पार कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।