Move to Jagran APP

Bareilly News: खुसरो कॉलेज में छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये की ठगी, चेयरमैन समेत पांच पर केस दर्ज

Bareilly News खुसरो कॉलेज के चेयरमैन समेत पांच लोगों पर छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कॉलेज में 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी-फार्मा बी-फार्मा और पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश दिया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि कॉलेज के पास इन कोर्स को चलाने का वैधानिक अधिकार नहीं था।

By Saurabh Srivastava Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 01 Sep 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
Bareilly News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता बरेली। छात्रों को डी-फॉर्मा कराने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में जांच कमेटी ने गड़बड़ी पाई है। जिलाधिकारी की बनाई गई जांच समिति के सदस्य जीटीआई के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार की ओर से खुसरो कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, विजय शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, जाकिर अली, तारिक अल्वी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना आदि धाराओं में प्राथमिकी लिखाई गई है।

सीबीगंज थाने में लिखी प्राथमिकी में बताया कि सीबीगंज के सनईया रानी गांव स्थित खुसरो कालेज में सन 2019 से लेकर 2023 तक फर्जी तरीके से डी-फार्मा, बी-फार्मा व पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश दिया गया था। जिसके जरिए 3,69,94,000 रुपये की रकम जमा कराई गई।

छात्रों ने किया हंगामा

जब छात्र कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े की बात पता चली जिसके बाद छात्रों ने कई बार हंगामा किया। जांच रिपाेर्ट के बाद लिखी प्राथमिकी में स्पष्ट कहा है कि कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी व उनके अन्य साथियों ने धोखाधड़ी की।

आरोपितों को थी सारी जानकारी

आरोपितों को पता था कि वह डी-फॉर्मा, बी-फॉर्मा व पैरामेडिकल कोर्स कराने के नाम पर वह जिन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है वो वह उस कोर्स के लिए विधिक रूप से अधिकृत नहीं है। सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कॉलेज के चेयरमैन बोले...

डा. विजय शर्मा द्वारा डी-फॉर्मा कोर्स कराने के लिए धोखाधड़ी की गई है। स्टाफ ने विजय शर्मा को अकाउंट से और कैश में करोड़ों रुपए दिए हैं। उसके बाद भी बेवजह हमारी छवि को धूमिल करने के लिए झूठी प्राथमिकी लिखाई जा रही है। मेरा शिक्षा व राजनीतिक जीवन खराब करने के लिए यह किया जा रहा है। शेर अली जाफरी, चेयरमैन खुसरो कॉलेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।