Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

School Closed: यूपी के इस शहर में दो दिन स्कूलों की छुट्टी, कल से शहर में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश

School Closed In Bareilly News In Hindi बरेली में आला हजरत का उर्स मनाया जाएगा। देश के कोने से यहां जायरीन आएंगे। 11 सितंबर को इस्लामिया इंटर कालेज के आस-पास स्कूल रहेंगे बंद। वहीं कल से 12 सितंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। पार्किंग की भी व्यवस्थाएं की हैं। ट्रैफिक डायवर्जन का नियम जायरीनों पर लागू नहीं होगा।

By Anuj MishraEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस शहर में दो दिन स्कूलों की छुट्टी, कल से शहर में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश

बरेली, जागरण संवाददाता। School Closed: बरेली में उर्स की वजह से शहर के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे। जबकि 11 सितंबर को इस्लामियां इंटर कालेज के आस-पास के नौ स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

11 सितंबर यानी सोमवार को सभी स्कूल बंद

डीएम ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। कहा है कि 10 सितंबर को रविवार की वजह से सभी स्कूल बंद होंगे, लेकिन 11 सितंबर यानी सोमवार को इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, एफआर इस्लामिया इंटर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कालेज, खलील उच्च माध्यमिक विद्यालय, एसवी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज को बंद किया जाएगा।

जबकि 12 सितंबर को शहर के भी सीबीएसइ, आइसीएसइ, यूपी बोर्ड के अलावा सभी बोर्ड के स्कूल बंद होंगे। क्योंकि देश विदेश से आने वाले जायरीन की वजह से शहर में अत्यधिक भीड़ होगी। साथ ही जाम की भी स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए सभी स्कूलों को बंद किया गया है।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं

आला हजरत उर्स ‘उर्स-ए-रजवी’ के चलते कल से 12 सितंबर तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। 

इस रूट से गुजरेगें वाहन 

  • मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाला भारी वाहन झुमका तिराहे से बडा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे।
  • लखनऊ की ओर से आने वाला भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहा से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर और दिल्ली की ओर जाएंगे।
  • रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाला भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा होकर जायेगा। इसी रास्ते से वापस भी जाएंगे।
  • लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे एवं बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर से होकर जाएंगे।

भारी वाहनों का यह रहेगा डायवर्जन 

  • झुमका तिराहा : यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा। बड़ा बाईपास से निकलेंगे।
  • इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा : यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आयेगा। बड़ा बाईपास से निकलेगा।
  • डेलापीर तिराहा : यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आयेगा।
  • मिनी बाइपास तिराहा : भारी वाहन जाता है तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जायेगा, जो नैनीताल रोड से बड़े बाइपास से निकलेगा।
  • नैनीताल रोड बड़ा बाइपास : बिल्वा पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नही आयेगा।
  • पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास : विलय धाम पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
  • बीसलपुर चौराहा : बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
  • इन्वर्टीस बड़ा बाइपास - जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेगे।
  • चौकी चौराहा : यदि सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जाएगा।
  • रामगंगा तिराहा : बदायूं की तरफ से आने वाला भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर की ओर होकर जायेगा। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतय बंद रहेगा।
  • सेटेलाइट तिराहा : सेटेलाइट से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
  • गन्ना मील : कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।

ये बनाए गए पार्किंग स्थल 

  • जीआइसी - यहां पर कार-हल्के वाहन की पार्किंग 150 से 170 की जाएगी।
  • रेलवे मनोरंजन सदन - यहां पर 50 बसों की पार्किंग की जाएगी।
  • अनाथालय एवं डीएवी कालेज - यहां पर पत्रकार, वीआइपी की 75 मोटर साइकिल व कार की पार्किंग की जाएगी।
  • रेलवे यार्ड सुभाषनगर रोड : चौपुला चौराहा से थाना सुभाषनगर की ओर को मोड़कर पार्किंग करायी जाएगी व रेलवे यार्ड के भर जाने के बाद रोड पर दोनों साइड 100 वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
  • विशप मंडल इंटर कालेज ग्राउंड : विशप मंडल इंटर कालेज ग्राउंड में 150 ट्रैक्टर व हल्के वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी। स्थल भर जाने के बाद चौकी चौराहे से दाहिने मैथोडिस्ट कालेज पर भी पार्किंग कराई जाएगी।
  • मैथोडिस्ट कालेज पार्किग स्थल : विशप मंडल इंटर कालेज ग्राउंड पार्किंग स्थल भर जाने के बाद चौकी चौराहे से दाहिने 150 वाहन इस स्थान पर भी पार्किंग कराई जाएगी।
  • आजाद इंटर कालेज श्यामगंज : उर्स में सेटेलाइट की तरफ से आने वाले 150 हल्के वाहन विशप मंडल इंटर कालेज व मैथोडिस्ट कालेज की पार्किंग भर जाने के पश्चात आजाद इंटर कालेज में पार्किंग कराई जाएगी।
  • पुरानी जिला जेल परिसर : आवश्यकता पड़ने पर पुरानी जेल परिसर व सड़क पर पार्किंग 12 सितंबर को 25 वाहनों को पार्क कराई जाएगी।
  • सेटेलाइट पीलीभीत रोड कार बाजार - पीलीभीत रोड पर कार बाजार पर 150 बसों की पार्किंग की जाएगी।
  • किला पुल से चौकी चौराहे के बीच 10, 11 एवं सितंबर तक कोई भी पार्किग नहीं की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थानों की भी मदद ली जाएगी। रूट डायवर्जन का प्रतिबंध जायरीनों पर लागू नहीं होगा। उनको निर्धारित मार्ग से उर्स-ए-रजवी की ओर आने दिया जायेगा। उन्हें चौपुला चौराहा, सैटेलाइट, चौकी चौराहा के पास से पार्किंग स्थलों पर भेजा जायेगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर