मौलाना तौकीर पर भाजपा नेता राजेश अग्रवाल का पलटवार: कहा- जल्द होगी बड़ी कार्रवाई ‘चुनाव से पहले हमेशा होता बवाल कराने का प्रयास’
भाजना नेता बोले देश आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के द्वार पर खड़ा है। ऐसे में लोगों को आपस में लड़ाकर देश में आंतरिक क्षति पहुंचाने का प्रयास नहीं करें। यह देशद्रोह के समान है। राहगीरों से मारपीट पथराव व गलत बयानबाजी के सवाल पर बोले पूरे प्रकरण की रिपोर्ट हाईकमान को दे दी है। जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई होगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में धर्म को आधार बनाकर दो संप्रदायों को लड़ाने का प्रयास किया गया। अक्सर चुनाव पास आते ही इस प्रकार से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है। मौलाना तौकीर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द बोलते हैं। उन्हें संविधान पर भरोसा है न न्याय पालिका पर। वह युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान तक भेज दी है। जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।
सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने यह बातें पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि शहर में नौ फरवरी को हुई घटना निंदनीय है। बोले, तौकीर रजा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। देश का बहुसंख्यक समाज सहिष्णु है। वह संविधान व न्याय प्रणाली पर आस्था रखता है, इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है।भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने शहर के लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। धैर्य बनाकर रखें। प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मनीष अग्रवाल, उमेश कठेरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: कानपुर में देर रात बारिश ने बढ़ाई ठंडक, यूपी के 40 जिलों में कैसा रहेगा आज का मौसम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
दस जिला अध्यक्षाें को किया पदमुक्त
इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के जेल भरो अभियान में सक्रियता न बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने आइएमसी के 10 जिलाध्यक्षों को पदमुक्त कर दिया है।आइएमसी ने शुक्रवार को जेल भरो अभियान शुरू करने का आह्वान किया था। इसमें बरेली में गिरफ्तारी देने के साथ ही अन्य जिलों में गिरफ्तारी देने का नोटिस देने के लिए कहा गया था, जिससे आगामी दिनों में इस अभियान को जारी रखा जा सके। इस मामले में प्रदेश के 10 जिलाध्यक्ष निष्क्रिय रहे। इस पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रदेश संगठन मंत्री की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राशिद खान जौनपुर, नजम हसन कुंडा प्रतापगढ़, मौलाना फुरकान रजा हरदोई, शुऐब नजीर फतेहपुर, आबिद हुसैन सिद्धार्थनगर, इमरान खान बागपत, डा. शाहनवाज कुरैशी हापुड़, अकरम चौधरी गाजियाबाद, मौलाना जावेद अख्तर बहराइच, समीर मोहम्मद औरेया को पद से हटाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Expressway Accident: हादसे में पांच की मौत; जियो कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर थे अंशुमान यादव, ब्ला-ब्ला एप से सवार हुए तीन युवक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।