Move to Jagran APP

कछियानी खेड़ा मंदिर के पुजारी ने नहीं मानी वित्तमंत्री की बात, बोले- बड़े महंत लेंगे फैसला

Shahjahanpur Kachiyani Kheda Temple Transfer कछियानी खेड़ा मंदिर स्थानांतरण को लेकर मंदिर के पुजारी ने सहमति बनाने से इनकार कर दिया है।उनका वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से कहना है कि इस मामले में बड़े महंत ही कोई फैसला लेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:46 PM (IST)
Hero Image
कछियानी खेड़ा मंदिर के पुजारी ने नहीं मानी वित्तमंत्री की बात, बोले- बड़े महंत लेंगे फैसला
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Shahjahanpur Kachiyani Kheda Temple Transfer : लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow Delhi National Highway) स्थित कछियानी खेड़ा मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए फिर से प्रयास शुरू हो गए हैं।

वार्ता करने तिलहर पहुंचे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) तिलहर पहुंचे।उन्होंने सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। काफी देर चली वार्ता के बाद भी पुजारी सहमति के लिए राजी नहीं हुए।

कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर स्थानांतरण

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर के कछियानी खेड़ा में हनुमान (Kachiyani Kheda Hanuman Mandir) जी का मंदिर है। राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान यह मंदिर सड़क के बीच में आ गया। चौड़ीकरण की जद में अन्य धार्मिक स्थलों की तरह करीब चार वर्ष पूर्व इसको स्थानांतरित करने का प्रयास किया गया,लेकिन यहां पर जेसीबी खराब हो गई थी।

यहां आते ही खराब हाे गई थी जेसीबी मशीन

जिसे चमत्कार मानते हुए यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी, जिसके बाद यहां पर काम भी रोक दिया गया था। राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन इस स्थान पर अभी स्थिति जस की तस है। प्रशासन व हाईवे अथारिटी के अधिकारी कई बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता करने आए, लेकिन नतीजा नहीं निकला।

प्रशासन ने लिया वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का सहारा 

हर बार विरोध प्रदर्शन के कारण वापस जाना पड़ा। जिस पर इस बार प्रशासन ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का सहारा लिया। सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, डीएम उमेश प्रताप सिंह, विधायक सलोना कुशवाहा, मंदिर के पुजारी रामलखन गिरी के बीच वार्ता हुई।

मंदिर के पुजारी ने नहीं दी सहमति, बड़े महंत करेंगे फैसला

काफी देर बाद भी पुजारी मंदिर स्थानांतरित किए जाने के लिए सहमति देने को तैयार नहीं हुए। कहा कि इस बारे में बड़े महंत प्रेमगिरी ही सहमति दे सकते हैं। शुक्रवार को वित्त मंत्री के ओएसडी व एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी हरदोई में उनसे वार्ता करने जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।