Move to Jagran APP

Shahjahanpur News: गंगा एक्सप्रेस-वे से दिखेगा जलालाबाद स्थित परशुराम मंदिर का शिखर, दिल्‍ली के आर्किटेक्‍ट तैयार करेंगे माडल

भगवान परशुराम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री ने एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी बरेली के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह एसडीएम बरखा सिंह दिल्ली के प्रेम चौधरी एसोसिएट कंपनी के आर्किटेक्ट मनोज पंत मोहित कुमार के साथ पालिका सभासद गोपाल मोहन द्विवेदी के आवास पर बैठक की।

By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 09:47 PM (IST)
Hero Image
जलालाबाद पहुंचे वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना समर्थकों से वार्ता करते हुए।
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। पर्यटन स्थल घोषित होने के दो माह बाद जलालाबाद स्थित भगवान परशुराम के मंदिर के सुंदरीकरण की कवायद शुरू हो गई है। दिल्ली के आर्किटेक्ट इसका माडल तैयार करेंगे। शनिवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना पर्यटन विभाग की टीम के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होने मार्गों के चौड़ीकरण के लिए आठ दिन में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि मंदिर 50 वर्षाेंं को ध्यान में रखकर बने। इसका शिखर इतना ऊंचा हाे कि गंगा एक्सप्रेस वे से भी दिखे।

दोपहर बाद भगवान परशुराम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री ने एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, बरेली के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह, एसडीएम बरखा सिंह, दिल्ली के प्रेम चौधरी एसोसिएट कंपनी के आर्किटेक्ट मनोज पंत, मोहित कुमार के साथ पालिका सभासद गोपाल मोहन द्विवेदी के आवास पर बैठक की। उन्होंने मंदिर के मार्गों के चौड़ीकरण पर चर्चा की। आर्किटेक्ट ने 15 दिन में दो माडल तैयार करने की बात कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, पालिकाध्यक्ष मुनेंद्र गुप्ता, कौशल मिश्र, विनय शर्मा, रमाकांत मिश्रा, भूपेंद्र सिंह भन्नू, विनीत मिश्र, विश्वदीप अवस्थी, कुमार मंगलम गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय पाठक आदि मौजूद रहे।

ये हो सकते हैं काम: मंदिर तक आने वाले मार्गों का चौड़ीकरण होगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई करीब 50 फीट तक बढ़ाने की तैयारी है। मंदिर के पास बनी धर्मशाला को तोड़कर वहां पर दो नये हाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त रामताल में परशुराम जी की विशालकाय प्रतिमा या पुल बनाने, वहां पर नाव की व्यवस्था कराने पर भी चर्चा हुई।

20 भवन आ रहे जद में: रामताल के पास जहां पर नाला गिर रहा है, वहां पर पानी शोधन संयंत्र लगाया जाएगा। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण की जद में 20 भवन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को हटाया जाएगा। इसके लिए नोटिस जारी किये जा चुके हैं।

साढ़े पांच मीटर हो चौड़ाई: लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश चौधरी से कहा कि मंदिर को सीधे गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाए। इसके लिए शाहजहांपुर से जुड़ने वाले कट से लेकर मंदिर तक साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क व उसके अतिरिक्त पटरी रहे। एक्सईएन ने शाहजहांपुर-बरेली मार्ग से मंदिर तक के मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर रहने की बात कही, जिस पर खन्ना ने कहा कि इसे भी साढ़े पांच मीटर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के रास्तों को भी अतिक्रमण हटाकर चौड़ा कराया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।