Shahjahanpur Shri Krishna Janmastami 2021 News : शाहजहांपुर में उजियारे में जन्मेंगे कान्हा, शक्ति भवन ने जारी किया फरमान, 86 टीमों ने संभाल रखी कमान
Shahjahanpur Shri Krishna Janmastami 2021 News शाहजहांपुर में कान्हा का जन्मोत्सव उजियारा में मनेगा। पल भर के लिए भी बिजली गायब नहीं होगी। इसके लिए पावर कारपोरेशन के निदेशक ने शक्ति भवन से फरमान जारी किया है। उन्होंने अभियंताओं को सतत आपूर्ति के निर्देश दिए है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Mon, 30 Aug 2021 04:34 PM (IST)
बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Shri Krishna Janmastami 2021 News : शाहजहांपुर में कान्हा का जन्मोत्सव उजियारा में मनेगा। पल भर के लिए भी बिजली गायब नहीं होगी। इसके लिए पावर कारपोरेशन के निदेशक ने शक्ति भवन से फरमान जारी किया है। उन्होंने अभियंताओं को सतत आपूर्ति के निर्देश दिए है। अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज ने सभी 43 बिजलीघरों के लिए दो दो टीमों का गठन सतत आपूर्ति के लिए कहा है। शहर के लिए 18 टीमे गठित की गई है।
पीसीएल निदेशक के पत्र के अनुपालन में सभी पांचों वितरण खंड के अधिशासी अभियंताओं ने उपखंड अधिकारियों व अवर अभियंताओं को दिशा निर्देश दिए है। शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता ने 18 टीमे गठित कर चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने किसी भी तरह के शटडाउन से बचने की सख्त हिदायत दी है। ब्रेक डाउन के लिए प्रत्येक बिजलीघर पर दो दो टीमों को मुस्तैद रखे जाने के लिए कहा है।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने साउथ सिटी, आवास विकास समेत ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों को रोस्टर के तहत पूरी बिजली देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। उन्हेांने टीमें भी गठित कर दी है। इसी तरह तिलहर, जलालाबाद, पुवायां के अधिशासी अभिंयताओं ने भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक बिजलीघर के लिए दो दो टीमें गठित की है।
...लेकिन 22 हजार उपभोक्ताओ की अंधेरे में मनेगी जन्माष्टमी
शहर में करीब 22 हजार उपभोक्ताओं ने एग्रीकल्चर फीडर से घरेलू कनेक्शन ले रखा है। बदले शेड्यूल के तहत इन उपभोक्ताओं को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बिजली मिलती है। जबकि तीन माह पूर्व उन्हे एेसा शेड्यूल नहीं था। मध्यांचल विद्युत वितरण िनिगम से एग्रीकल्चर फीडर के लिए नया रोस्टर निर्धारित होने के बाद नलकूप की लाइन से घरेलू कनेक्शन लेने वाले किसानों की मुसीबत बढ़ गई है।
अधिशासी अभियंता से मिले उपभोक्ता, रात में आपूर्ति की फरियाद
नलकूप की लाइन से घरेलू कनेक्शन लेकर रात की बिजली आपूर्ति से वंचित उपभोक्ता रविवार को भी अधिशासी अभिंयता रंजीत कुमार से मिले। उन्हें पत्र देकर रात में बिजली आपूर्ति की मांग की। अठसलिया, रामापुर नानकारी, मौजमपुर आदि क्षेत्रों के किसानों का कहना था कि वह दस घंटे की बिजली चाहते है। लेकिन रात में बिजली मिल जाए। दिन में बिजली आपूर्ति से रात में डर बना रहता है।मुख्यालय से मांगा सुझाव
अधिशासी अभिंयता रंजीत कुमार ने बताया कि कृषक उपभोक्ताअेां की मांग पर मुख्यालय से सुझाव मांगा गया है। यदि मुख्यालय ने अनुमति दे दी तो उपभोक्ताओं को उनकी इच्छा के अनुसार दस घंटे की बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।