Move to Jagran APP

UP News: बरेली में नाम छिपा दुकान पर लगाया शुभ-लाभ का चिह्न, विरोध पर तनातनी; VIDEO

एक फास्ट फूड कार्नर संचालक पर आरोप लगा है कि उसने अपनी दुकान की पहचान बदलकर शाकाहारी लोगों को मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचे। संचालक ने दुकान पर शुभ-लाभ और ऊं के चिह्न वाले फ्लैक्स लगाए थे। इसका विरोध करने पर तनातनी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संचालक का कहना है कि दीपावली के स्टीकर लगवाए गए थे जिन पर शुभ-लाभ के चिह्न बने हैं।

By Neeraj Mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 08 Nov 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
बरेली का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ग्रैप
जागरण संवाददाता, बरेली। फास्ट फूड कार्नर संचालित करने वाले मुस्लिम युवक ने दुकान की पहचान बदल दी। उस पर शुभ-लाभ और ऊं के चिह्न वाले फ्लैक्स लगाकर खाद्य की बिक्री कर रहा था। इसकी जानकारी पर कुछ युवकों ने विरोध किया तो तनातनी होने लगी।

इसका वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। विरोध करने वाले युवकों का कहना था कि उनके साथ धोखा किया गया। वे लोग शाकाहारी हैं। उन्हें दुकान के नाम से भ्रमित कर खाद्य पदार्थ बेचा गया।

सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो सिविल लाइंस का बताया जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है। यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास का है। वहां सड़क किनारे फास्ट फूड संचालक से कुछ लोग आपत्ति जताते दिख रहे।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली जाना है तो इंतजार कीजिए, गोरखधाम में नो रूम, वैशाली फुल

वीडियो के अनुसार, आपत्ति जताने वाले युवक कह रहे कि वे शाकाहारी हैं। किसी अन्य के हाथ से खाद्य पदार्थ नहीं ले सकते। इसके बावजूद दुकान संचालक ने अपनी पहचान छिपाकर खाद्य पदार्थ की बिक्री कर दी। फास्ट फूड कार्नर से बिरयानी बेची जा रहा, जबकि वे लोग शाकाहारी हैं।

उन युवकों ने संचालक ने कहा कि आप मुस्लिम हैं तो पहचान क्यों छिपा रहे। दुकान पर हिंदू प्रतीत चिह्न लगाकर धोखा क्यों किया? इस पर संचालक सफाई दे रहा कि दीपावली के स्टीकर लगवाए गए थे। उन्हीं पर शुभ-लाभ के चिह्न बने हैं।

इसे भी पढ़ें-आगरा में रात का तापमान बढ़ा, दिन में आई गिरावट; बलरामपुर में चलेगी तेज हवा

इस पर आरोप लगाने वाले युवकों ने कहा कि असली पहचान और नाम दुकान पर लिखकर बिक्री करने में क्या परेशान है? असली पहचान छिपाने का मकसद लोगों को भ्रमित करना है। 28 सेकंड के वीडियो में दोनों पक्षों में तनातनी होती दिख रही। (दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।