Move to Jagran APP

भाभी ने नहीं उठाया देवर का फोन तो आया गुस्सा, कमरे में घुसते ही कर दिया यह कारनामा

गुरुवार को देवर मुकेश कहीं बाहर गया था। उसने भाभी सीमा को फोन काल की। पर वह किसी कारण वश काल नहीं उठा पाई। इसी बात को लेकर शाम करीब छह बजे जब वह घर पहुंचा तो उसने गुस्से में फावड़ा से अपनी भाभी पर हमला कर दिया। जिससे उसके दोनों पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई। स्वजन उसे अजीतमल सीएचसी ले गए।

By vivek sikarwar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:19 PM (IST)
Hero Image
फोन न उठाने पर भाभी पर देवर ने फावड़े से किया हमला, रेफर
संवाद सहयोगी,अजीतमल। भाभी द्वारा फोन न उठाने पर घर पहुंचे देवर ने उन पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी पर पहुंचे स्वजन महिला को अजीतमल सीएचसी ले गए। वहां से डाक्टर ने महिला को सैफई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर देवर की तलाश शुरू कर दी है। गांव सेऊपुर निवासी 35 वर्षीय सीमा पत्नी स्व. राजेश कुमार जो अपने देवर मुकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल के घर पांच बच्चों के साथ रहती है।

घर पहुंचते ही कर दिया हमला 

गुरुवार को देवर मुकेश कहीं बाहर गया था। उसने भाभी सीमा को फोन काल की। पर वह किसी कारण वश काल नहीं उठा पाई। इसी बात को लेकर शाम करीब छह बजे जब वह घर पहुंचा तो उसने गुस्से में फावड़ा से अपनी भाभी पर हमला कर दिया। जिससे उसके दोनों पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई। स्वजन उसे अजीतमल सीएचसी ले गए।

वहां डाक्टर ने महिला को गंभीर हालत में सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार एवं कोतवाल राजकुमार सिंह ने स्वजन से घटना के बारे में पूछताछ की। क्षेेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देवर ने अपनी भाभी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया है।

बेटी काजल की तहरीर पर हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। सीओ ने बताया कि महिला वर्ष 2020 में अपने पति की हत्या के आरोप में जेल गई थी। जो अभी चार महीने पहले ही जेल से छूट कर आई थी। अपने बच्चों के साथ देवर के साथ रहती थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।