Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train Canceled: वाराणसी-बरेली, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें आज निरस्त, बरेली से कई गाड़ियों के रूट बदले

Bareilly Train News Update मुरादाबाद रेल मंडल के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य सात से 16 अगस्त तक ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक लिए जाने के कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते गाड़ियां देरी भी चली हैं।

By Peeyush Dubey Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 14 Aug 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
Bareilly News: ट्रेन का सांकेतिक फोटो उपयोग किया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मीरानपुर कटरा में मंगलवार को ब्लॉक शुरू होने से कई ट्रेनें देरी से संचालित होंगी। इसे लेकर मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से ब्लॉक की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी। ब्लॉक होने के दौरान ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही रि-शेड्यूल भी किया है।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

इस बारे में मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य का कहना है कि ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक, ट्रेन 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस व ट्रेन 14308 बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक, ट्रेन 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह ट्रेन 04380 बरेली रोज़ा स्पेशल ट्रेन 13 से 16 अगस्त तक, ट्रेन 04379 रोज़ा बरेली स्पेशल ट्रेन 14 से 17 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनें प्रभावित

इसके अलावा ट्रेन 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 14 और 16 अगस्त को पीलीभीत जंक्शन, बीसलपुर, शाहजहांपुर होते संचालित किया जाएगा, जबकि यह ट्रेन इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बिलपुर रेलवे स्टेशन निरस्त रहेगी।

  • ट्रेन 15076 टनकपुर शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 अगस्त, ट्रेन 15073 सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 व 15 अगस्त, ट्रेन 15075 शक्तिनगर टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 अगस्त, ट्रेन 15909 अवध असम एक्सप्रेस 14 अगस्त, ट्रेन 14009 बापू धाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल 13 और 15 अगस्त, ट्रेन 15621 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल 15 अगस्त को बदले रूट से संचालित की जाएगी।
  • ट्रेन 15098 जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस काे 13 अगस्त को जम्मू तवी से दो घंटे देरी से, ट्रेन 15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन स्टेशन से सवा घंटे देरी से संचालित किया गया।
  • ट्रेन 13152 जम्मू तवी कोलकाता सियालदाह एक्सप्रेस 13 और 15 अगस्त को जम्मू तवी स्टेशन से दो घंटे, ट्रेन 15910 अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ जंक्शन स्टेशन से दो घंटे देरी से संचालित किया जाएगा।

इसके अलावा ट्रेन 12332, हिमगिरि एक्सप्रेस 15 अगस्त को जम्मू तवी स्टेशन से दो घंटे देरी, ट्रेन 12369 कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन स्टेशन से चार घंटे देरी, ट्रेन 15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन स्टेशन से एक घंटा, ट्रेन 22454 मेरठ शहर लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 14 अगस्त को मेरठ शहर स्टेशन से साढ़े तीन घंटे, ट्रेन 22454 मेरठ शहर लखनऊ एक्सप्रेस 16 अगस्त को मेरठ शहर स्टेशन से ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन 22454 मेरठ शहर लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 15 अगस्त को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Agra Metro: 16 KM लंबा ट्रैक ढाई साल में बनेगा; अक्टूबर से दूसरे कॉरिडोर के 14 स्टेशनों का निर्माण होगा शुरू

ये भी पढ़ेंः UP News: 58 वर्ष के सरकारी अधिकारी ने 10 साल की बच्ची और बकरी से किया दुष्कर्म; बुलंदशहर पुलिस ने जेल भेजा

बहजोई स्टेशन यार्ड में होगा नान इंटरलॉकिंग कार्य

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के चंदौसी हरदुआगंज रेल खंड में बहजोई स्टेशन यार्ड में 13 से 16 अगस्त तक प्रि नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इस वजह से ट्रेन 04378 बरेली अलीगढ़ स्पेशल और 14319 इंदौर एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी। इन दोनों ट्रेनों को 15 और 16 अगस्त को डेढ़ घंटे देरी से संचालित किया जाएगा।