Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दक्षिण भारत के रेल सफर की मुश्किलें दूर

By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 01:15 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली: दक्षिण भारत के रेल सफर में फंसे पेंच दूर होने लगे हैं। एनआर ने चौपुला रेल पुल का काम समय से पूरा कराने को टेंडर कर दिया है। यह काम जल्द पूरा करने को कार्यदायी संस्था का टेंडर हो चुका है, तो वहीं सिग्नल लगाने का जिम्मा डिप्टी एडीएसटी को सौंपा गया है।

जंक्शन-सिटी ब्राडगेज जुड़ने के बाद ही बरेली-उत्तराखंड से कासगंज ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। मगर ब्राडगेज में फंसे पेंच के कारण यह कार्य काफी दिनों से प्रभावित चल रहा था, लेकिन अब फंसे पेंच दूर होने लगे हैं। इससे यह काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। जंक्शन-सिटी ब्राडगेज में सबसे अधिक चौपुला रेल पुल दिक्कत बन रहा था। इसमें एनईआर ने दो फीट नीचे ट्रैक डालने का फैसला लिया। इसके साथ ही पुल की मरम्मत कार्य एनआर कराएगा। नार्दन रेलवे(एनआर) ने एनडी रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी, बरेली को टेंडर किया है। यह कंपनी इसी सप्ताह में काम शुरू करेगी। इसके अलावा जंक्शन-सिटी ब्राडगेज में लगने वाले सिग्नल भी अफसरों को काफी दिनों से परेशान किए हुए थे। इसको लेकर भी रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस, दिल्ली ने हरी झंडी दे दी है। सिग्नल लगाने का काम मुरादाबाद रेल मंडल के डिप्टी एडीएसटी कराएंगे। रेलवे अफसरों ने यह जिम्मेदारी शुक्रवार को सौंपी। जिसके चलते सिग्नल विभाग भी एक-दो दिन में काम शुरू कर देगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें