बरेली में जिस सिपाही ने किया था सीओ के एसी-फ्रिज भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल; उसी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित
Bareilly News In Hindi धर्मेंद्र के बयानों की प्रति इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से मामला सुर्खियों का विषय बना था। आरोप है कि धर्मेंद्र ने यह हरकत कर पुलिस की छवि धूमिल की। प्रचलित जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जो राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली व पुलिस सोशल मीडिया पालिसी का स्पष्ट उल्लंघन है। लिहाजा उसे निलंबित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, बरेली। सरकारी रुपयों से घर में एसी, फ्रिज के बाद सीओ लाइन/ट्रैफिक प्रियतोष त्रिपाठी का होम थियेटर कांड लांच करने वाले हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार काे निलंबित कर दिया गया।
16 जून को प्रकरण में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र के बयानों का एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें सीओ लाइन/ट्रैफिक प्रियतोष त्रिपाठी पर गंभीर आरोप थे।आरोप था कि सीओ ने उनसे सरकारी रुपयों से आवास पर एसी व फ्रिज लगवा लिया। फिर 46 हजार रुपये कीमत के होम थियेटर की मांग रख दी। उसे दिलाने से इनकार करने एवं एसएसपी द्वारा होम थियेटर के बिल पर किसी भी दशा में हस्ताक्षर ना करने की बात सीओ को नगवार गुजरी।
सीओ ने कहा कि एसी, फ्रिज व डिश का 52 हजार आठ सौ रुपये बिल एडजेस्ट नहीं कर सकते। कोई काम नहीं कर सकते तो तुम्हें हटाया जाना ही उचित है। इसी के बाद स्टोर प्रभारी का पद छीनकर हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार कसाना को जिम्मेदारी सौंप दी। प्रसारित पत्र अखबारों में सुर्खियां बना तो महकमे में खलबली मच गई। सीओ ने सफाई पेश की और आरोपों को निराधार बताया।ये भी पढ़ेंः भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं; पहले मुजफ्फरनगर अब फिरोजाबाद में हार के बाद मचा घमासान, टूंडला विधायक ने कही ये बात...
ये भी पढ़ेंः UP News: टटलूबाजी का नया पैंतरा; घंटों के काम के बदले हजारों की पगार...बेरोजगारों को ऑनलाइन सर्वे की नौकरी का ऑफर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।