Move to Jagran APP

UP News: बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा

Traffic Management in Bareilly बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेगा। ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है ताकि कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हों। इस व्यवस्था से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम के झाम से राहत मिलेगी।

By Rajnesh Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 10:26 AM (IST)
Hero Image
Bareilly News: बरेली शहर की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जागरण के प्रयास रंग ला रहे हैं। यातायात का हाल दिखाने के बाद ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हुई है। कार्ययोजना तैयार कर उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है जिससे हर सेक्टर में पर अलग से ध्यान दिया जा सके। सभी जोन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेंगे। कोई भी कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हो इसके लिए ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है। कर्मचारी को ड्यूटी पर आने और जाने पर ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी।

शहर में आठ थाने हैं, (महिला थाना को छोड़कर) एक जोन दो थाना क्षेत्रों को जोड़कर बनाया गया है। पहले जोन में बारादरी व कैंट थाना, दूसरे जोन में कोतवाली व प्रेमनगर, तीसरे जोन में सुभाष नगर व किला और चौथे जोन में इज्जतनगर व सीबीगंज थाने को रखा गया है। इन्हीं चार जोन को 32 सेक्टरों में बांटा है। यह सेक्टर उस जोन के ट्रैफिक लोड के अनुसार बांटे गए है।

इस तरह होगी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

पहले जोन में 11 सेक्टर बनाए गए हैं। दूसरे जोन में 10 सेक्टर, तीसरे जोन में सात और चौथे जोन में चार सेक्टरों को बनाया गया है। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने पूरी योजना बनाई है। हर जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) की ड्यूटी तैनात की गई है। यही टीआई उस जोन का जोन प्रभारी भी होगा। इसी तरह से सभी सेक्टरों में 32 टीएसआइ (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) की ड्यूटी तैनात की गई है।

शहर में होगा सुधार

सभी टीएसआई समय-समय पर अपने-अपने सेक्टरों की रिपोर्ट जोन प्रभारी यानी टीआई को सौंपेंगे। यदि कोई समस्या है तो उससे भी अवगत कराएंगे। इसके अलावा चौराहों पर ड्यूटी में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस व्यवस्था के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: मथुरा में कड़ाके की ठंड ने ठिठुराया, पारा 9 डिग्री पहुंचने से बढ़ी सर्दी; जल्द बारिश के आसार

ये भी पढ़ेंः UP News: सहारनपुर एसएसपी आवास पर फायरिंग से मची खलबली, लहूलुहान मिला सिपाही का शव

सभी की निगरानी को लगेंगी इंटरसेप्टर और जिप्सी

सभी प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी लगे हैं या फिर नहीं इसके लिए एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने दो मोबाइल यूनिट इसमें एक इंटरसेप्टर और एक जिप्सी की ड्यूटी लगाई है। इंटरसेप्टर जोन एक और दो में भ्रमण करके वहां की स्थिति देखेगी जबकि जिप्सी जोन तीन और जोन चार में भ्रमण करके वहां की स्थिति की रिपोर्ट एसपी ट्रैफिक को सौंपेंगी। जिससे यह देखा जा सके कि कौन-कौन ड्यूटी पर है और कौन नहीं।

शहर को चार जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। सभी जोन में एक-एक टीआइ की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के भी रोस्टर तैयार किए गए हैं।  - अकमल खान, एसपी ट्रैफिक।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।