बरेली कॉलेज में 24 से लगेंगी क्लास पीजी में 50 फीसद आएंगे छात्र
बरेली कॉलेज में 24 नवंबर से शेड्यूल के अनुसार कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परास्नातक कक्षाएं रोज लगेंगी। लेकिन इसमें 50 फीसद छात्र-छात्राएं ही बुलाए जाएंगे। वहीं स्नातक में रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। यानी दो-दो दिन बीएससी बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं बुलाए जाएंगे।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Fri, 20 Nov 2020 09:56 PM (IST)
बरेली, जेएनएन : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और शासन की ओर से कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद अब बरेली कॉलेज ने भी अपनी योजना तैयार कर ली है। कॉलेज में 24 नवंबर से शेड्यूल के अनुसार कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परास्नातक कक्षाएं रोज लगेंगी। लेकिन इसमें 50 फीसद छात्र-छात्राएं ही बुलाए जाएंगे। वहीं, स्नातक में रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। यानी दो-दो दिन बीएससी, बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं बुलाए जाएंगे। बाकी दिन ऑनलाइन पढ़ाई होगी। शुक्रवार को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन की अध्यक्षता में हुई सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
डॉ. अनुराग मोहन ने बताया कि कॉलेज में छात्र संख्या बहुत है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह तय किया गया है कि पीजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाएं रोज लगेंगी। इनमें आधे-आधे विद्यार्थियों को हेड अपने हिसाब से बुलाएंगे। स्नातक में रोस्टर लागू किया जाएगा। प्रथम वर्ष का शेड्यूल तय हो गया है। जल्द ही द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं की समय सारिणी जारी की जाएगी।
ये रहेगा शेड्यूल
बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षाएं : सोमवार, मंगलवारबीए प्रथम वर्ष की कक्षाएं : बुधवार, गुरुवार
बीकॉम प्रथम वर्ष की कक्षाएं : शुक्रवार, शनिवारविधि की कक्षाएं : सोमवार, बुधवार और शुक्रवारबीएड के छात्र-छात्राएं : प्रतिदिन 25 विद्यार्थी (हेड तय करेंगे नाम)बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स : सोमवार से बुधवार तक सेक्शन 1
बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स : गुरुवार से शनिवार तक सेक्शन 2बीलिब की कक्षाएं : सोमवार से बुधवारएमलिब की कक्षाएं : गुरुवार से शनिवारहर विभाग बनाएगा यू-ट्यूब चैनल, अपलोड होंगे लेक्चरकॉलेज के प्राचार्य के मुताबिक कोविड संक्रमण की वजह से अभी सारे विद्यार्थियों को कॉलेज में पढ़ने के लिए नहीं बुलाया गया है। उनकी पढ़ाई न प्रभावित हो, इसके लिए हर विभाग के हेड को अपना-अपना यू-ट्यूब चैनल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस चैनल पर शिक्षक अपने विषय के वीडियो लेक्चर और पठन सामग्री अपलोड करेंगे। जिसके माध्यम से घर में रहने वाले विद्यार्थी पढ़ाई कर सकें।
गेट पर होगी जांच, बिना आइकार्ड इंट्री नहीं24 नवंबर से कॉलेज खुलने पर व्यवस्था पटरी से न उतरे, इसके लिए छात्र-छात्राओं से मास्क पहन कर सैनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर आने के लिए कहा गया है। बिना आइकार्ड विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट पर ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।कक्षाओं में बैठाए जाएंगे क्षमता से आधे छात्र
चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि कक्षाओं में जितनी क्षमता होगी, उसके आधे छात्र ही बैठाए जाएंगे। बाकी छात्रों की व्यवस्था दूसरे कमरे में की जाएगी ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे। अनावश्यक परिसर में घूमने पर प्रतिबंध रहेगा।यूजी सेकेंड, थर्ड इयर के आइकार्ड 23 सेबरेली कॉलेज में स्नातक सेकेंड व थर्ड इयर की छात्राओं को आइकार्ड व सेक्शन आवंटन 23 से 25 नवंबर तक किया जाएगा। 26 से 28 नवंबर तक छात्रों को आइकार्ड व सेक्शन आवंटित होंगे। इसका विस्तृत शेड्यूल शनिवार को जारी किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।