उत्तरायणी मेला : पर्वतीय संस्कृति की छटा से किया मेले का आगाज Bareilly News
रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में कुमाऊंनी और गढ़वाली कलाकारों ने सड़क से लेकर मंच तक पहाड़ी लोक कलाओं के रंग बिखेरे। ‘जय जय हो बद्रीनाथ जय जय हो काशी केदारा’ गीत से देव वंदना करते हुए रंगयात्रा निकली।
By Abhishek PandeyEdited By: Updated: Tue, 14 Jan 2020 01:54 PM (IST)
जेएनएन, बरेली : रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में कुमाऊंनी और गढ़वाली कलाकारों ने सड़क से लेकर मंच तक पहाड़ी लोक कलाओं के रंग बिखेरे। ‘जय जय हो बद्रीनाथ जय जय हो काशी केदारा’ गीत से देव वंदना
करते हुए रंगयात्रा निकली। मशकबीन और रणसिंघा की गगनभेदी ध्वनि के साथ मैदानों में पहाड़ों की छटा नेरोमांचित किया तो मनमोहक छोलिया लोकनृत्य देखकर हर कोई झूम उठा।
26वां उत्तरायणी मेला पर्वतीय संस्कृति से रूबरू कराता नजर आया। उत्तरायणी जन कल्याण समिति समिति की ओर से सोमवार को आंबेडकर पार्क से रंगयात्रा निकाली गई। जो कोतवाली, पटेल चौक, चौकी चौराहा, सर्किट हाउस से बरेली क्लब मैदान पहुंची। शुरूआत गोलू देवता के आशीर्वाद, तिलक लगाकर हुई। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाई। मां नंदा देवी के पीछे पिथौरागढ़ से आई छोलिया टीम ने नृत्य पेश किया।
छात्राओं ने नारी सशक्तीकरण, बेटी बचाओ के प्रति जागरूक किया। झोड़ा, चांचरी, छपेली गीतों की धूम रही। अध्यक्ष पीसी पाठक, महामंत्री भुवन पांडे, रमेश शर्मा, नवीन उप्रेती, भवानी दत्त जोशी, देवेश जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश पांडे, प्रमोद बिष्ट, विपिन वर्मा, जेसी बेलवाल आदि मौजूद रहे।
सेल्फी प्वाइंट का रहा उत्साहमेले में करीब 150 स्टाल लगाए गए हैं। बांस का अचार, सिंगौड़ी, बाल मिठाई, पहाड़ी दाल-दलहन, मसलों की खरीदारी की गई। वही, सेल्फी प्वाइंट पर हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेले के यादगार पलों कोमोबाइल के कैमरे में कैद करता नजर आया।
वस्ति वाचन से भक्तिमय माहौलमेले का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने किया। श्री त्रिवटी नाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने स्वस्ति वाचन कर भक्तिमय माहौल कर दिया। कमलेश बिष्ट, जगदीश आर्य, चंद्रप्रकाश जोशी, रमा लोहानी, कमला पांडे की टीमों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्मारिका का विमोचन संयुक्त आयकर आयुक्त एसबी सिंह, स्मारिका प्रभारी अमित पंत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।
नैन नाथ की आवाज का चला जादूसांध्य कालीन सत्र का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने किया। कुमाऊंनी गीतों के सुपरस्टार 76 वर्षीय लोक गायक नैन नाथ रावल की आवाज का जादू चला। गायक मनोज आर्या, हल्द्वानी से आई बबिता देवीने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खटीमा से आई टीम ने राजेंद्र मेहता के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुति दी। सदाबहार गायक पूर्ण दानू जगदीश आर्या, आनंद रोघियाल ने लोकगीत गाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।