Move to Jagran APP

रूविवि : मेस में क्या बनेगा यह तय करेंगे छात्र , सत्तू के पराठे का मिलेगा स्वाद

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही खाने के लिए मेस भी शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं के खाने के मेन्यू में बदलाव की तैयारी है। उनकी डिमांड और स्वास्थ्य के अनुसार मेन्यू तय किया जाएगा।

By Sant ShuklaEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 12:48 PM (IST)
Hero Image
जल्द ही मेस कमेटी की बैठक बुलाकर छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि से मेन्यू पर बातचीत की जाएगी।
बरेली, जेएनएन।  महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही खाने के लिए मेस भी शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं के खाने के मेन्यू में बदलाव की तैयारी है। उनकी डिमांड और स्वास्थ्य के अनुसार मेन्यू तय किया जाएगा। जिसमें रोटी, सब्जी, दाल-चावल के अलावा गोभी और सत्तू के पराठे, बैंगन का भरता भी खाने को मिलेगा। जल्द ही मेस कमेटी की बैठक बुलाकर छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि से मेन्यू पर बातचीत की जाएगी।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 10 हॉस्टल संचालित हैं। जिनमें करीब 1500 के आसपास छात्र-छात्राओं के रहने की क्षमता है। लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय खुलते ही हॉस्टल आवंटन भी शुरू हो चुका है। इसके बाद खाने के लिए मेस भी शुरू की जानी है। चीफ वार्डेन प्रो. योगेंद्र प्रसाद बताते हैं कि छात्रों को पौष्टिक खाना मिले, इसके लिए हॉस्टल वार्डेन के जरिए छात्रों के ग्रुप बनवाए जाएंगे। हर हॉस्टल से एक अध्यक्ष और हर सेक्शन का एक छात्र प्रतिनिधि शामिल होगा। उनके साथ बैठक कर मेन्यू तय किया जाएगा। सात दिन छात्रों को नाश्ते से लेकर खाने तक में क्या दिया जाना है। इस पर छात्रों की राय ली जाएगी। छात्रों को आलू के पराठे के साथ-साथ अब गोभी और सत्तू के पराठे, बैगन का भर्ता आदि भी देने की योजना है। हालांकि बैठक में मेन्यू फाइनल होगा।


अब चीफ वार्डेन के पास भी होगा छात्रों का ब्योरा

अब चीफ वार्डेन के पास भी हॉस्टल के सभी छात्र-छात्राओं का पूरा ब्योरा होगा। इसके लिए सभी वार्डेन से छात्र का नाम, कमरा नंबर, मोबाइल नंबर व क्लास की सूचना ली जाएगी। अभी तक सूचनाओं के लिए वार्डेन से संपर्क करना पड़ता है।

कमरे में अनुपस्थित रहने पर पंखा, बत्ती जलता मिला तो कार्यवाही

हॉस्टल आवंटन के साथ छात्रों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। साफ कहा गया है कि हॉस्टल के कमरे में छात्र के अनुपस्थित रहने पर जांच के दौरान पंखा और बत्ती जलती पाए जाने पर नियमानुसर कार्यवाही की जाएगी। कमरे में कोई भी स्लोगन, नाम या पोस्टर लगाना भी मना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।