UP News : रात 12:30 बजे अस्पताल गई थी महिला, मौका पाकर युवकों ने कर दिया यह काम- अब पुलिस लेगी यह एक्शन
Bareilly Police महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिचित को अस्पताल देखने गई थी। तभी वहां पहले से मौजूद आरोपितों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। वहीं आरोपियों ने उसका दुपट्टा खींचा और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की। वहीं इस मामले में बरेली पुलिस ने जांच शुरु करते हुए एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। जिला अस्पताल में परिचित को देखने गई युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर आरोपितों ने दुपट्टा खींच लिया और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। शिकायती पत्र पर पुलिस ने फारूक, आसिफ, सब्बू व नाजिम के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी लिखी है।
रात साढ़े 12 बजे अस्पताल गई थी महिला
इज्जतनगर निवासी युवती के अनुसार, बारादरी के पशुपति विहार में उनके परिचित रहते हैं। 10 जून को उनके पड़ोसी फारूख, सब्बू, फारूख के भांजे ने उनके परिचित के परिवार पर हमला कर दिया था। हमले में उनके परिवार के लोग घायल हो गए थे। उन्हें देखने के लिए जिला अस्पताल रात करीब 12:30 बजे गई थी।
सीओ ने की जांच शुरू
आरोप है कि तभी आरोपित अभद्रता करने लगे। जातिसूचक टिप्पणी करने लगे। विरोध किया तो दुपट्टा खींच लिया और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि आरोपित दबंग किस्म के हैं, कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। एससी-एसटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी के चलते सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।