दरवाजे पर युवकों ने खटखटाई कुंडी, विधवा ने जैसे ही दरवाजा खोला तो धक्का देकर ले गए अंदर- हाथ पैर बांधकर कई घंटे तक...
सोमवार दोपहर वह घर पर अकेलीं थीं। इसी दौरान दो युवकों ने घर की कुंडी खटकाई। सोचा कोई ग्राहक है तभी दरवाजा खोला दिया। तब बदमाश धक्का देकर घर के अंदर घुस गए और हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। सोने की चेन कुंडल व दस हजार रुपये लूट लिये। विरोध पर सिर व चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। इसके बाद बदमाश उन्हें दूसरे कमरे में खींचकर ले गए।
जागरण संवाददाता, बरेली : इज्जतनगर में महिला कारोबारी को घर में बंधक बना दिनदहाड़े लूटपाट की गई। बदमाश इस तरह बेखौफ थे कि वह पैदल ही आए। विरोध पर चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। पुलिस राजफाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
बेकरी का काम करती है महिला
इज्जतनगर के सैनिक कालोनी निवासी महिला अवधेश के पति का निधन हो चुका है। वह ब्रेड का कारोबार करती हैं। बेटा महाराष्ट्र में एक टैक्सटाइल कंपनी में नौकरी करता है जबकि बेटी सिंचाई विभाग बरेली में ही कनिष्ठ सहायक है। वह शास्त्रीनगर में रहती हैं। अवधेश के अनुसार, बेटा दो दिन पहले ही घर से गया है।
घर में बंधक बनाकर की लूटपाट
सोमवार दोपहर वह घर पर अकेलीं थीं। इसी दौरान दो युवकों ने घर की कुंडी खटकाई। सोचा कोई ग्राहक है तभी दरवाजा खोला दिया। तब बदमाश धक्का देकर घर के अंदर घुस गए और हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। सोने की चेन, कुंडल व दस हजार रुपये लूट लिये। विरोध पर सिर व चेहरे पर ईंट से वार कर दिया।इसके बाद बदमाश उन्हें दूसरे कमरे में खींचकर ले गए। अलमारी की चाबी मांगी। मगर, चाबी हाथ ना लगने पर महिला को बदमाशों ने कमरे में बंद कर दिया और भाग खड़े हुए। कमरे की खिड़की से अवधेश ने शोर मचाया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब महिला ने पूरी कहानी बताई। कहा कि बदमाश पैदल ही आए थे। पहले वह नकाब नहीं पहने थे, लेकिन जब भागे। तब नकाब लगा दिया। उनके चेहरे पर दाढ़ी थी। एक बड़े बाल वाला था।
लूट की घटना, पुलिस ने चोरी में लिया शिकायती पत्र
हर बार की तरह पुलिस ने फिर लूट की घटना का चोरी में शिकायती पत्र लिया। दारोगा ने बाकायदा बैठकर शिकायती पत्र लिखवाया। जिसमें बताया गया कि दोपहर एक बजे बदमाश घर में घुस आए। जिससे वह घबरा गईं और कुछ बोल नहीं पाईं। तभी बदमाश तीन तोले सोने का सामान, चेन व कुंडल, नकद रुपये व मोबाइल लेकर भाग खड़े हुए।अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश मोबाइल इसलिए ले गए जिससे वह किसी को सूचना ना दे पाए। दूसरा यह कि बदमाशों को यह पता था कि महिला घर में अकेले ही रहती हैं। इससे माना जा रहा है कि बदमाश रेकी कर आए थे। ऐसे में आने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मामले में लूट की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी। बदमाशों के सुराग के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।- अनीता चौहान, सीओ, तृतीय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।