Move to Jagran APP

एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी… इस गैंग का बस यही पेशा था, पुलिस के चंगुल में आकर उगले राज

बरेली में पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी सड़क किनारे खड़े वाहनों के डीजल टैंक का ताला तोड़कर चोरी करते थे और अगर कोई उन्हें रोकने की कोशिश करता तो वे फायरिंग कर देते थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी पूछताछ के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 16 Sep 2024 11:57 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की गिरफ्त में डीजल चोरी गैंग के सदस्य। सौजन्य- पुलिस
जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गैंग का राजफाश किया है। आरोपी सड़क किनारे खड़े वाहनों के डीजल टैंक का ताला तोड़कर चोरी करते थे। यदि कोई इन्हें रोकने या टोकने की कोशिश करता तो आरोपित उस पर फायरिंग कर देते। 

रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के आधार पर उसके तीन अन्य साथी भी पकड़ में आ गए। आरोपियों ने डीजल चोरी की घटना को स्वीकार लिया है। 

साथ ही यह भी स्वीकारा कि पिछले दिनों चौकीदार पर हुई फायरिंग भी उन्होंने की थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने कार, मोटरसाइकिल, 100 लीटर डीजल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस को देखकर भागने लगे, फिर...

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात इज्जतनगर पुलिस एयरफोर्स के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार में सवार चार लोग व एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने जब पुलिस को देखा तो वह भागने लगे। 

पुलिस के पीछा करने पर हाफिजगंज निवासी शिवम ने फायर कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी फरार हो गए। 

किराए के मकाने में रहते थे आरोपी

शिवम से पूछताछ के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों में से हाफिजगंज के गौरव गंगवार, बिथरी के पुरनापुर निवासी मनोज पटेल, कमुआपुर के केशव पटेल को धीमरी कलापुर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बारादरी क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहते हैं। वहीं पर डीजल चोरी और लूट की घटनाओं की योजना बनाते है। फिर अपनी गाड़ी से निकल जाते और सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते। यदि कोई उन्हें चोरी करते टोकता तो उस पर फायरिंग कर देते। 

इन वारदातों को कबूला

आरोपियों ने यह भी स्वीकारा कि 10 अगस्त को आशुतोष सिटी के सामने हुई कई वाहनों में डीजल चोरी की घटना को भी उन्हीं ने अंजाम दिया। तीन सितंबर को भी आरोपियों ने भोजीपुरा पुल के नीचे से एक वाहन से डीजल चोरी किया था। 

इसी के साथ पिछले दिनों चावड़ में चौकीदार के ऊपर भी उन्हीं लोगों ने फायर किया था, क्योंकि चौकीदार उनकी डीजल चोरी की योजना में बाधक बन रहा था। पुलिस ने घायल आरोपी शिवम को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। 

बाकी तीनों आरोपियों को जेल भेजा है। गैंग के दो सदस्य हाफिजगंज निवासी प्रेम पटेल व इज्जतनगर के कलारी निवासी अजय फरार हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, धमाके से मकान ढहे; तीन की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन का मुसलमान… जुलूस में नारेबाजी कर रहा था युवक, तभी पुलिस ने पकड़ा हाथ तो उड़ गए होश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।