Move to Jagran APP

बरेली में आज से इलेक्ट्रिक बसों में कीजिए सफर

स्मार्ट सिटी में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर शहरवासियों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन से ई-बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शहर के तीन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले दिन पांच बसों से शुरुआत होगी। निर्माता पीएमआइ कंपनी ने दिल्ली से सोमवार को पांच बसें भेजी हैं। जल्द ही सात और बसें आएंगी। स्वाले नगर में बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। मंगलवार शाम पांच बजे इन बसों का लोकार्पण नगर निगम परिसर के बाहर माननीयों व अधिकारियों की मौजूदगी में होगा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Jan 2022 05:28 AM (IST)
Hero Image
बरेली में आज से इलेक्ट्रिक बसों में कीजिए सफर

जागरण संवाददाता, बरेली: स्मार्ट सिटी में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर शहरवासियों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन से ई-बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शहर के तीन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले दिन पांच बसों से शुरुआत होगी। निर्माता पीएमआइ कंपनी ने दिल्ली से सोमवार को पांच बसें भेजी हैं। जल्द ही सात और बसें आएंगी। स्वाले नगर में बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। मंगलवार शाम पांच बजे इन बसों का लोकार्पण नगर निगम परिसर के बाहर माननीयों व अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रूट 1

मिनी बाइपास तिराहा से कर्मचारीनगर चौकी, इज्जतनगर तिराहा, इज्जतनगर थाना, डेलापीर तिराहा, सौ फुटा पश्चिमी, सौ फुटा पूर्वी, बीसलपुर चौराहा, ईसाई पुलिया, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, सिटी स्टेशन, किला क्रासिग होते हुए स्वालेनगर चार्जिंग स्टेशन।

रूट 2

मिनी बाइपास तिराहा से सत्यप्रकाश पार्क, किला क्रासिग, दूल्हे मियां की मजार, जसौली फाटक, सिटी स्टेशन, चौपुला चौराहा, दामोदर स्वरूप पार्क, कचहरी तिराहा से बरेली जंक्शन।

रूट 3

मिनी बाइपास तिराहा से किला क्रासिग, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, बियावानी कोठी, सेटेलाइट, बीसलपुर चौराहा से पीलीभीत रोड होते हुए एयरपोर्ट तक।

पीएमआइ कंपनी से हुआ है करार

बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (बीसीटीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके त्रिपाठी ने बताया कि सरकार ने पीएमआइ कंपनी से इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के लिए करार किया है। इसी कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन लगाया है और यहीं कंपनी बसों की चार्जिंग से लेकर मरम्मत, संचालन का जिम्मा संभालेगी। कंपनी चालक नियुक्त करेगी और बीसीटीएसएल परिचालक नियुक्त करेगी। ई-बस की खूबियां

- पांच सीसीटीवी कैमरे

- 28 आरामदायक सीटें

- दिव्यांगों के लिए रैंप

- पूरी तरह से वातानुकूलित

- एक बार चार्ज करने पर 120 किमी सफर

- जीरो उत्सर्जन

- डिस्प्ले पर दिखेंगे स्टापेज

- 10 पैनिक बटन होंगे हर बस में

- आटोमेटिक क्लच और गियर

- उद्घोषक यंत्र से होगा सूचनाओं का प्रसारण

- जीपीएस से मिलेगी बस की लोकेशन

- उच्च क्षमता के ब्रेक सिस्टम

- 40 से 45 मिनट में चार्ज होंगी बसें दरवाजे बंद होने पर ही चलेगी बस

पीएमआइ कंपनी के राजीव नायर के मुताबिक बस रुकवाने के लिए सीट के पास ही स्टाप का बटन लगाया गया है। सुरक्षा के चलते बसें तभी चलेंगी, जब दोनों आटोमेटिक दरवाजे बंद होंगे।

पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा

बस में लगे पैनिक बटन को दबाकर महिलाएं व युवतियां पुलिस की मदद ले सकेंगी। पैनिक बटन से सीधे डायल 112 को सूचना पहुंचेगी। बस में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट हैं। यात्रियों को इलेक्ट्रानिक टिकटिग मशीन से टिकट मिलेगा।

इस तरह होगा किराया

तीन किमी तक पांच रुपये, छह किमी तक 10, 10 किमी तक 15, 14 किमी तक 22, 19 किमी तक 30, 24 किमी तक 35, 30 किमी तक 40, 36 किमी तक 45 व 42 किमी तक के सफर के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे।

बीसीटीएसएल कराएगी बसों का संचालन

ई-बसों का संचालन बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (बीसीटीएसएल) को करना है। इसके चेयरमैन मंडलायुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज हैं। जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बसों का समुचित संचालन सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने सोमवार को बैठक की। साथ ही स्वालेनगर स्थित चार्जिग प्वाइंट का निरीक्षण भी किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।