UP-112 : रिस्पांस टाइम को दस मिनट करने में ही हांफ रहे UP के 48 जिले Bareilly News
बरेली ने एक माह में अपने रिस्पांस टाइम में सुधार किया है। इसके चलते वह प्रदेश की सूची में 21वें से 19वें स्थान पर पहुंच गया है।
By Abhishek PandeyEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 06:35 PM (IST)
अंकित गुप्ता ’ बरेली : यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को और बेहतर कर आठ मिनट करने का संकेत डीजीपी दे चुके हैं। इसके लिए यूपी-112 की टीम को काफी मशक्कत करने की जरूरत है। प्रदेश के 75 जिलों में अभी 48 जिले ऐसे हैं, जिनका रिस्पांस टाइम दस मिनट से भी ज्यादा है। दस मिनट से कम रिस्पांस टाइम वाले जिलों में मात्र 27 जिले ही शामिल हैं। आठ मिनट और इससे कम समय में पहुंचने वाले जिलों में मुजफ्फर नगर, गौतमबुद्ध नगर, शामली और मेरठ शामिल है।
एक माह में दो पायदान ऊपर खिसका बरेली बरेली ने एक माह में अपने रिस्पांस टाइम में सुधार किया है। इसके चलते वह प्रदेश की सूची में 21वें से 19वें स्थान पर पहुंच गया है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार जीतने के बाद यूपी-112 को और बेहतर करने के प्रयास तेज हो गए हैं। बीते दिनों मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को आठ मिनट करने की बात कही थी। हालांकि इस पर अभी कसरत शुरू नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल अभी की स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती।
इन 12 जिलों में सबसे अधिक सुधार की जरूरत
सोमवार तक के आंकड़े बता रहे हैं कि यूपी-112 में सबसे अधिक सुधार की जरूरत गोंडा, सुल्तानपुर, संत रविदासनगर, चंदौली, कुशीनगर, चित्रकूट, बलरामपुर, फीरोजाबाद, मैनपुरी, पीलीभीत, बहराइच, मिर्जापुर को है। इन जिलों में रिस्पांस टाइम 13 मिनट से 18.49 मिनट तक का है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मिर्जापुर की है। यहां का रिस्पांस टाइम 18.49 मिनट है।
यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को और बेहतर किए जाने के लिए भी जल्द प्लानिंग तैयार की जाएगी। जोन के कई जिलों का रिस्पांस टाइम अभी भी दस मिनट से कम है। - अविनाश चंद्र, एडीजी, बरेली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।