Cooch Behar Trophy: यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच, नगालैंड को दूसरे दिन ही दी करारी शिकस्त
Cooch Behar Trophy जवाब में बल्लेबाजी करने उतारी नगालैंड की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले दिन टीम 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना थे। आज नगालैंड की पहली शुरू हुई और 43 और रन बनाकर शेष छह खिलाड़ी भी आउट हो गए।
By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 02:43 PM (IST)
बरेली, जागरण संवाददाता। Cooch Behar Trophy: बरेली में एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चार दिवसीय कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन ही यूपी की टीम ने नगालैंड को करारी शिकस्त दे दी। यूपी ने कल पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए थे। इसके जवाब में आज नगालैंड की पहली पारी 116 रन समाप्त हो गई। यूपी को 203 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद यूपी ने नगालैंड को फालोआन दे दिया। फालोआन के दबाव में नगालैंड की टीम दूसरी पानी में बिल्कुल बिखर गई ओर सभी खिलाड़ी महज 93 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके साथ ही यूपी ने एक पारी और 110 रन से शानदार जीत दर्ज की।
नगालैंड की टीम ने जीता था टास
भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस कालेज के क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार सुबह कूच बिहार ट्राफी का चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू हुआ था। नगालैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। उत्तर प्रदेश की की टीम ने सधी शुरुआत की। ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान आदर्श सिंह ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। मानव सिंधु और आदर्श ने 95 रनों की साझेदारी से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।
पहली पारी में यूपी ने बनाए थे 319 रन
इसके बाद प्रशांत वीर ने 97 गेंदों पर 98 रन की धुआंधार पारी खेली थी। प्रशांत ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए थे। इसके बाद विराट जायसवाल ने 55 गेंदों में 36, आसिफ अली ने 14 गेंदों में दो और अब्दुल रहमान ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए। नगालैंड की ओर से दीप बोराह ने 19 ओवर में 94 रन देकर दो विकेट लिए। सुजल प्रसाद ने आठ ओवर में 36 रन देकर दो, नीजेखो ने 14 ओवर में 55 और ख्रीविटसो ने 15.4 ओवर में 73 रन देकर 2-2 विकेट लिए। वहीं, सैम्युल ने पांच ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया था। यूपी ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे।116 रन पर ही सिमट गई नगालैंड की पहली पारी
जवाब में बल्लेबाजी करने उतारी नगालैंड की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले दिन टीम 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना थे। आज नगालैंड की पहली शुरू हुई और 43 और रन बनाकर शेष छह खिलाड़ी भी आउट हो गए। यानी पहली पारी में नगालैंड सिर्फ 116 रन बना सका। नगालैंड के लिए युगांधर ने 17 रन, केनीजेट्यू ने 26 और सैमुएल टीम को 15 रन योगदान दिया। इनके अलावा कोई खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। यूपी की ओर से शिवम उज्जवल ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। आसिफ अली और विराट जायसवाल ने भी 3-3 विकेट लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।