Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP BEd Joint Entrance Exam 2022: प्रदेश में 1541 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, यहां देखें पूरी सूची

UP BEd Entrance Exam 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार सबसे अधिक 667456 आवेदन मिले हैं। इसमें 295095 पुरुष व 372360 महिला व एक थर्ड जेंडर आवेदक हैं। परीक्षा 75 जिलों में बनाए गए कुल 1541 केंद्रों में होगी।

By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:15 AM (IST)
Hero Image
UP BEd Entrance Exam 2022: शासन ने परीक्षा व प्रवेश की जिम्‍मेदारी इस बार रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय को दी है1

बरेली, जागरण संवाददाता। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र फाइनल कर देर रात जिलेवार उनकी घोषणा की है। इस बार शासन से परीक्षा व प्रवेश की जिम्मेदारी रुविवि को दी है। प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार सबसे अधिक 6,67,456 आवेदन मिले हैं। इसमें 2,95,095 पुरुष व 3,72,360 महिला व एक थर्ड जेंडर आवेदक हैं। परीक्षा 75 जिलों में बनाए गए कुल 1541 केंद्रों में होगी। परीक्षा केंद्र पांच सौ क्षमता के 1200, तीन सौ क्षमता के 341 केंद्र बनाए गए हैं। विवि ने शुरुआत में परीक्षा के लिए कुल 1610 केंद्र बनाए थे। बाद में छात्रवार आवंटन में केंद्रों की संख्या कम हो गई। बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी जिसका परिणाम पांच अगस्त को जारी होने की संभावना है। बता दें कि बरेली में परीक्षा के लिए कुल 30 केंद्र बनाए गए हैं।

प्रथम वरीयता पर रहा फोकस: विवि ने इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों की ओर से परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित जिलों की वरियता में प्रथम वरीयता पर फोकस किया गया। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समंवयक डा. पीबी सिंह ने बताया कि पूरी कोशिश यही की गई है कि छात्रों को प्रथम वरीयता के केंद्र ही मिले।

जिलेवार बनाए गए केंद्रों की संख्या: आगरा- 41, अलीगढ़-28, प्रयागराज (इलाहाबाद) - 109, अंबेडकर नगर-43, अमेठी-सात, अमरोहा (जेपी नगर)-14, औरैया-आठ, आजमगढ़-52, बागपत-नौ, बहराइच-सात, बलिया-32, बलरामपुर-चार, बांदा-10, बाराबंकी-15, बरेली-30, बस्ती-19, बिजनौर-18, बदायूं-11, बुलंदशहर-17, चंदौली-17, चित्रकूट-पांच, देवरिया- 20, एटा-आठ, इटावा-13, अयोध्या (फैजाबाद)- 36, फर्रुखाबाद-आठ, फतेहपुर-13, फिरोजाबाद-15, गौतम बुद्ध नगर-18, गाजियाबाद-33, गाजीपुर-35, गोंडा-13, गोरखपुर-51, हमीरपुर-चार, हापुड़ (पंचशील नगर)-सात, हरदोई-13, हाथरस-सात, जालौन-11, जौनपुर-68, झांसी-15, कन्नौज-नौ, कानपुर देहात-आठ, कानपुर नगर- 42, कांशीराम नगर (कासगंज)- पांच, कौशाम्बी-15, कुशीनगर (पडरौना)-14, लखीमपुर खीरी-18, ललितपुर-चार, लखनऊ-61, महाराजगंज-सात, महोबा-पांच, मैनपुरी-13, मथुरा-15, मऊ-30, मेरठ-33, मिर्जापुर-14, मुरादाबाद-33, मुजफ्फरनगर-13, पीलीभीत-11, प्रतापगढ़-31, रायबरेली-18, रामपुर-10, सहारनपुर-19, संभल (भीम नगर)-सात, संत कबीर नगर-नौ, संत रविदास नगर-17, शाहजहांपुर-14, शामली (प्रबुद्ध नगर)- नौ, श्रावस्ती-एक, सिद्धार्थनगर-पांच, सीतापुर-13, सोनभद्र-छह, सुल्तानपुर-28, उन्नाव-12, वाराणसी-108 केंद्र बनाए गए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें