Move to Jagran APP

UP Board Exam : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से, इस तारीख में होगा आखिरी एग्जाम- जानिए कितनी है छात्रों की संख्या-

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या फाइनल हो गई है। क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बरेली में 50112 और इंटरमीडिएट के 41909 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल में 27769 बालक 22342 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर (किन्नर) पंजीकृत है। इंटरमीडिएट में 23211 छात्र और 18698 छात्राएं पंजीकरण करा चुकी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
परीक्षा केंद्र बनाने में अनियमितता का आरोप लगाए जाने का दौर जारी है।
जासं, बरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय प्रयागराज ने यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी सोमवार को जारी कर दी है। हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होंगी। बरेली में इस बार 92021 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले सत्र 2023-24 में 97166 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

यानी इस बार 5145 परीक्षार्थी घट गए हैं। वहीं जिले में बनाए गए 132 परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मुहर 24 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लगने की उम्मीद है। परीक्षा केंद्र बनाने में अनियमितता का आरोप लगाए जाने का दौर जारी है।

छात्रों की संख्या फाइनल

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या फाइनल हो गई है। क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बरेली में 50112 और इंटरमीडिएट के 41909 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल में 27769 बालक, 22342 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर (किन्नर) पंजीकृत है। इंटरमीडिएट में 23211 छात्र और 18698 छात्राएं पंजीकरण करा चुकी हैं। जबकि सत्र 2023-24 में हाईस्कूल में 52653 और इंटर में 44513 विद्यार्थी पंजीकृत थे।

बरेली-सितारगंज हाईवे निर्माण में तेजी, डेढ़ वर्ष में काम पूरा करने का दावा

जागरण संवाददाता, बरेली : जिले को उत्तराखंड से जोड़ने वाले बरेली-सितारगंज परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए एनएचएआइ तेजी से जुट गया है। 70.8 किमी सड़क को तय लक्ष्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए पैकेज वन के 32.5 किमी में 25 और पैकेज-टू के 38.8 किमी में 24 भूमि अधिग्रहीत कर लिया गया है।

परियोजना के तहत अब तक पैकेज वन में सात प्रतिशत व पैकेज-टू में तीन प्रतिशत काम पूरा करने की बात कही जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एनएच-74 पर 70.8 किमी. लंबे फोरलेन निर्माण की शासन ने स्वीकृति दी है। परियोजना के धरातल पर उतरने से पहले भूमि अधिग्रहण के दौरान संरचनाओं का अधिक मूल्यांकन पर भ्रामक रिपोर्ट लगाने के आरोप में एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। परियोजना में अब भी जांच चल रही है।

इस बीच शासन की सख्ती के बाद एनएचएआइ ने फिर से निर्माण कार्य शुरु कर दिया। पैकेज वन- 32.5 किमी बरेली-पीलीभीत और पैकेज-टू 38.3 किमी में पीलीभीत से सितारगंज तक फोरलेन किया जाना है। परियोजना के अधर में लटकता देख शासन ने एनएचएआइ पर सख्ती करते हुए फिर से निर्माण में जुटने के निर्देश दिए।

एनएचएआइ के पीडी प्रशांत दूबे के अनुसार परियोजना के तहत अब तक पैकेज वन में 85 प्रतिशत और पैकेज-टू में 64 प्रतिशत से अधिक भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है। सड़क निर्माण के लिए चौड़ीकरण प्रक्रिया भी तेजी से शुरु कर दी गई है। दावा किया कि पूरे परियोजना को अक्टूबर 2026 तक धरातल पर उतार दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।