Move to Jagran APP

UP News: जाकिर के जमानत पर आते ही बताएंगे उलझने का अंजाम, स्पीड पोस्ट लेटर भेजकर दी बुलडोजर चलाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रंगदारी मांगने के मामले के पीड़ित को धमकी भरा लेटर मिला है जिसमें लेटर भेजने वाले ने पीड़ित के घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी है। यह भी कहा कि जाकिर (मामले का आरोपी) के जेल से बाहर आने पर उलझने का अंजाम बताएंगे। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Wed, 03 Jul 2024 11:12 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:12 PM (IST)
पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, बरेली। 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने में जेल में बंद मोहनपुर प्रधान जाकिर मामले में हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। माेहनपुर के ही वाजिद नाम के शख्स ने स्पीड पोस्ट के जरिये शिकायतकर्ता को धमकी भरा पत्र भेज धमकाया है। 

कहा कि हमारे वकील ने जाकिर की जमानत का इंतजाम कर लिया है। चार तारीख को जमानत हो जाएगी। शाम को ही हम तुझे बताएंगे कि हमसे उलझने का अंजाम क्या होता है? पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस जांच में जुट गई है।

यह है मामला

आठ जून को चौधरी मोहल्ला निवासी अंकिश त्रिपाठी ने ड्रग माफिया उस्मान के दामाद जाकिर प्रधान, उसके भाई वाजिद, आसिफ व 40-50 गुर्गों के विरुद्ध कैंट थाने में बलवा, रंगदारी, घर में घुसकर हमला, छेड़छाड़ व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखाई थी। 

आरोप था कि अपनी संपत्ति पर जब भी वह काम करते हैं तो आरोपी जाकिर हस्तक्षेप शुरू कर देता है। डरा-धमकाकर 50 लाख रंगदारी मांगी और दो लाख रुपये वसूल लिये। 

काम शुरू ही किया कि तब फिर आरोपी आ गया और 48 लाख मिलने पर कुछ कर पाने की धमकी दी। विरोध पर मजदूरों पर हमला कर काम रुकवा दिया। महिलाओं से छेड़छाड़ की। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 

साक्ष्यों के आधार पर 22 जून को आरोपी जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बीच बुधवार को अंकित के पास स्पीड पोस्ट से एक धमकी भरा पत्र पहुंचा। उन्होंने कैंट पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। 

अंकिश के अनुसार, वाजिद नाम के जिस शख्स के जरिए धमकी मिली। उसमें लिखा कि जाकिर के साथ तुमने सही नहीं किया। उसका अंजाम तुझे भुगतना होगा। जमानत के लिए 25 लाख रुपये दे दिये हैं। चार को जमानत हो जाएगी। फिर शाम को ही तुम्हें बताएंगे। अगर अपनी भलाई चाहता है तो जमानत के दिए 25 लाख व 48 लाख रास्ते के कुल 73 लाख रुपये देने होंगे।

प्रकरण संज्ञान में आया है। आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

-पंकज श्रीवास्तव, सीओ, प्रथम।

17 को बुलडोजर लेकर लौट आए, अबकी नेस्तनाबूत कर देंगे

शिकायतकर्ता के अनुसार, पत्र में आगे लिखा गया कि चुपचाप रकम हमारे पास पहुंचा देना। अगर पुलिस को खबर की या किसी को बताया तो तेरे साथ तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। 17 की रात में हमारे बुलडोजर खाली हाथ लौट आए। जमानत मिलने दो, चार की रात में तैयार रहना। बुलडोजर से बाउंड्रीवाल व मकान गिराकर नेस्तनाबूत कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस कांड पर सामने आया ‘भोले बाबा’ का बयान, श्रद्धालुओं की मौत और भगदड़ को लेकर कह दी ये बात

यह भी पढ़ें: अब मिला न्याय… दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में 2 साल 3 माह संप्रेक्षण गृह में बंद रहा किशोर, पुलिस पर होगा एक्शन!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.