UP News: 8-10 लाख रुपये का माल लूट गए नकाबपोश बदमाश; पुलिस को हो रहा डकैती पर शक, नहीं दे पा रही कोई तर्क
बदमाश करीब 8-10 लाख रुपये कीमत का लोहे का सामान लूटकर भाग खड़े हुए। पुलिस चौकीदार व फैक्ट्री प्रबंधन पर इस घटना को झुठलाने के लिए दबाव बना रही है। दोनों चौकीदारों के बयानों के विरोधाभास को आधार बनाकर घटना संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस के पास कोई वाजिब तर्क नहीं है। देर रात में मामले में डकैती के बजाय लूट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
By Anuj MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 11 Nov 2023 01:56 AM (IST)
संवाद सूत्र, सीबीगंज। आईजी आवास के पास लूट के बाद बदमाशों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के गोदाम में डाका डालकर पुलिस को फिर चुनौती दी है। जल आकाश फैक्ट्री के गोदाम में 10-12 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल चौकीदारों को बंधक बना लिया। विरोध पर उनके साथ मारपीट की। फिर बदमाश करीब 8-10 लाख रुपये कीमत का लोहे का सामान लूटकर भाग खड़े हुए।
पुलिस चौकीदार व फैक्ट्री प्रबंधन पर इस घटना को झुठलाने के लिए दबाव बना रही है। दोनों चौकीदारों के बयानों के विरोधाभास को आधार बनाकर घटना संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस के पास कोई वाजिब तर्क नहीं है। देर रात में मामले में डकैती के बजाय लूट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
यह है पूरा मामला
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जल आकाश फैक्ट्री का एक गोदाम तिलियापुर व परधौली गांव के बीच में रोड पर बना है। गुरुवार रात में तिलियापुर गांव निवासी राज खान व शेरगढ़ के गांव ब्योधा निवासी तुलाराम गोदाम पर चौकीदारी कर रहे थे। दोनों रात 12:30 बजे आग सेंक रहे थे।दोनों के मुताबिक, इसी दौरान 10-12 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश गोदाम परिसर की दीवार कूदकर घुस आए। दोनों को बंधक बना लिया। अंगोछा व रस्सी से उनके हाथ-पैर बांधकर दोनों को पीछे के एक कमरे में घसीटते हुए ले गए, फिर बंधक बना दिया और मोबाइल छीन लिया।
विरोध पर बदमाशों ने मारपीट की। तीन बदमाश उनके पास निगरानी के लिए रुक गए। अन्य बदमाशों ने मुख्य दरवाजा व कमरे का ताला काटा, फिर एक लोडर वाहन को अंदर किया। इसी के बाद लोहे का सामान, छोटी बड़ी प्लेटें आदि अन्य लोहे का सामान लोडर वाहन में लाद कर फरार हो गए।
इसी दौरान दोनों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के बाद दोनों ने किसी तरह अपने आप को बंधन मुक्त किया। चौकीदार ने सुपरवाइजर राजेश यादव को घटनाक्रम की सूचना दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अब तक की जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फिर भी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिकायती पत्र पर मामले में बंधक बनाकर लूट की धारा में प्राथमिकी लिखकर जांच की जा रही है।
- राहुल भाटी, एसपी सिटी।