Bareilly News: सिरौली की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका; तीन की मौत, चार घायल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली के कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया जिसमें पांच मकान ढह गए और तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो बच्चों समेत तीन लोग अभी लापता हैं। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीमें मलबा हटाकर लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। सिरौली के कल्याणपुर गांव अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। हादसे में पांच मकान ढह गए, तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद दो बच्चों समेत तीन लोग अभी लापता हैं।
तीनों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि घटना के वक्त यह तीनों भी पटाखे बना रहे थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें मलबा हटाकर लोगों को ढूंढने का काम कर रही हैं।
दो महीने पहले निरस्त हुआ था लाइसेंस
सिरौली के कौआ टोला निवासी नाजिम और नासिर सगे भाई हैं। नासिर के नाम पर पटाखे बेचने का लाइसेंस था। 21 अगस्त को नासिर के यहां पर धमाका हुआ तो प्रशासन ने प्राथमिकी कराने के बाद ही उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था। मगर इसके बाद भी उन्होंने पटाखे बनाने काम बंद नहीं किया।
बताया जा रहा है कि नासिर के भाई नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में हैं। इस बीच दोनों भाइयों में तय हुआ कि आगे के पटाखे नाजिम की ससुराल में बनेंगे। इसलिए बुधवार सभी लोग नाजिम की ससुराल में पटाखे बना रहे थे।
इसमें नाजिम के ससुर रहमान शाह इनकी पत्नी छोटी बेगम, नाजिम की फातिमा, नासिर की सितारा नासिर रहमान के दो नाती हसन और हस्सान, और रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम मौके पर मौजूद थीं। इनके साथ नाजिर भी मौजूद था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।