फलस्तीनी आतंकियों के लिए चंदा मांग रहा था UP पुलिस का सिपाही, 'X' पर लोगों ने की शिकायत; जांच में जुटी एजेंसी
बरेली में तैनात सिपाही ने फलस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा मांगा है। अपने फेसबुक अकाउंट से उसने जानकारी साझा कर चंदे की मांग की है। मामले की जानकारी लोगों तक पहुंची तो एक्स अकाउंट पर सिपाही की प्रोफाइल व पोस्ट पेस्ट कर अधिकारियों से शिकायत की गई है। सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। सिपाही का नाम सुहेल अंसारी है। एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 01:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली में तैनात सिपाही ने फलस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा मांगा है। अपने फेसबुक अकाउंट से उसने जानकारी साझा कर चंदे की मांग की है।
मामले की जानकारी लोगों तक पहुंची तो एक्स अकाउंट पर सिपाही की प्रोफाइल व पोस्ट पेस्ट कर अधिकारियों से शिकायत की गई है। सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। सिपाही का नाम सुहेल अंसारी है। एसएसपी ने साइबर पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, वर्तमान में हमास व इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। एक्स अकाउंट (ट्वीटर) पर शिकायत करने वाले युवक ने लिखा कि भारत इजरायल के साथ खड़ा है। इधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक सिपाही फलस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा मग रहा है।
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा के एकमात्र बिजली संयंत्र का ईंधन हुआ खत्म, नेतन्याहू ने साझा किया एक संदेश
बाकायदा उन्होंने सिपाही का फेसबुक स्टेटस भी साझा किया जिसमें सिपाही की ओर से लिखा गया था हेल्प सेव फलस्तीन। रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी है। अंतिम लाइन में लिखा एड टू स्टोरी, टू हेल्प सेव फलस्तीन।
एक्स अकाउंट पर शिकायत के बाद लखनऊ तक खलबली मच गई। सिपाही सुहैल के बारे में जानकारी जुटाई गई तब पता चला कि वह मूलरूप से बरेली का निवासी है। उसकी तैनाती लखीमपुर में है। फिलहाल, एसएसपी के आदेश पर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।