विंटेज गाड़ियों के शाैकीन दारोगा ने चौकी में खाेला गैरेज; मरम्मत को रखा मिस्त्री, बरेली SP City के छापे में खुला राज
Bareilly Update News Today बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायतें मिली थीं कि वे जनसुनवाई में भी रुचि नहीं लेते हैं। उनका व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं है। वहीं वे बाइक और कार की मरम्मत के लिए चौकी का इस्तेमाल करते हैं। एसएसपी ने रात में एसपी सिटी को भेजा तो हैरान करने वाली हकीकत सामने आई।
जागरण संवाददाता, बरेली। पुरानी से पुरानी गाड़ियों का शौक ऐसा कि चौकी इंचार्ज ने चौकी परिसर में विंटेज गाड़ियों का गैरेज खोल लिया। चौकी परिसर के कमरे में बनाए गए गैरेज में गाड़ियों की दिनभर सेवा होती। इसके लिए बाकायदा एक मिस्त्री 24 घंटे काम करता।
खुद भी चौकी इंचार्ज विवेचनाओं के निस्तारण व जनसुनवाई के बजाय गाड़ियों की मरम्मत में जुटे रहते। एसपी सिटी की दबिश में दारोगा का खेल सामने आया तो अफसर भी दंग रह गए। फिलहाल गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। एक-एक गाड़ी नंबर के आधार पर उनकी जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी का है। बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पुरानी से पुरानी गाड़ियों के काफी शौकीन हैं। दिनभर चौकी में ही डेरा जमाए रखने वाले पुलिस के मुखबिर ने देर रात एडीजी, आईजी व एसएसपी को एक गोपनीय सूचना दी।
गाड़ियों के गैरेज में था निजी मिस्त्री
बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी में चौकी इंचार्ज गाड़ियों का गैरेज चल रहा है। एक मिस्त्री को 24 घंटे काम के लिए रख रखा है। रात में ही एसएसपी ने एसपी सिटी को मौके पर भेजा। दबिश में पूरी कहानी उजागर हो गई जिससे खलबली मच गई। गाड़ियों को जब्त कर कोतवाली लाया गया।
ये भी पढ़ेंः Meerut News: राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आगमन पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ, सीएमओ को जेडी ने दिया नोटिस
ये भी पढ़ेंः UP News: 58 वर्ष के सरकारी अधिकारी ने 10 साल की बच्ची और बकरी से किया दुष्कर्म; बुलंदशहर पुलिस ने जेल भेजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।