Move to Jagran APP

UP Police News : AC लगवाने वाले चौकी इंचार्ज पर बरेली एसएसपी ने की कार्रवाई, काम के बदले लगवाए थे चौकी में एसी

बरेली के इज्जतनगर के अहलादपुर चौकी इंचार्ज द्वारा काम के बदले एसी लगवाने वाले ऑडियो वायरल प्रकरण में आखिरकार उन पर गाज गिर गई। एसएसपी ने सीओ तृतीय स्वेता यादव की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर सोमवार शाम लाइन हाजिर कर दिया।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:38 AM (IST)
Hero Image
UP Police News : AC लगवाने वाले चौकी इंचार्ज पर बरेली एसएसपी ने की कार्रवाई
बरेली, जेएनएन।UP Police News : बरेली के इज्जतनगर के अहलादपुर चौकी इंचार्ज द्वारा काम के बदले एसी लगवाने वाले ऑडियो वायरल प्रकरण में आखिरकार उन पर गाज गिर गई। एसएसपी ने सीओ तृतीय स्वेता यादव की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर सोमवार शाम लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में एडीजी अविनाश चंद्र ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।

शनिवार को अहलादपुर चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ गोस्वामी का 48 सेंकड का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें काम न होने पर व्यक्ति दारोगा से दी गई एसी वापस करने की बात कह रहा था। दैनिक जागरण ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद मामले में एसएसपी ने रविवार को दारोगा के खिलाफ जांच बैठाई थी।

जांच शुरू होती कि रविवार शाम को एक दूसरा ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें दारोगा कह रहा है कि मैंने रवि को बोल दिया है। एसी खोलकर ले जाओ। फिर दारोगा कहता है कि नहीं आज खुलवा दूंगा और तुम्हारे घर मैं खुद भिजवा दूंगा।

लगातार वायरल हुए ऑडियो

पुलिस चौकी में काम के बदले एसी लगवाने के मामले में लगातार ऑडियो वायरल हो रहे थे। इस प्रकरण में जितने भी ऑडियो वायरल हुए वह सभी चौकी इंचार्ज और एसी लगवाने वाले व्यक्ति के बीच होने वाली वार्तालाप के थे। जिनमें चौकी इंचार्ज स्वयं भी एसी घर भिजवाने की बात कह रहे है। मामले में एसी लगवाने वाले व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज को काम सौंपा था। जिसके पूरा होने के एवज में एसी दिए जाने की बात कही थी। काम पूरा होने के पहले ही उसने चौकी में एसी लगवा दिए। जब काम नहीं हुआ तो उसने चौकी इंचार्ज से एसी वापस मांगें। जिसकी वार्तालाप का ऑडियो वायरल हो गया।    

ऑडियो प्रकरण में जांच पूरी होने के बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दारोगा को लाइन में आमद कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।