Bijli Vibhag: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा, पास हुए 1600 करोड़; अब गांवों में मिलेगी इतने घंटे लाइट
Bijli Vibhag उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधाएं देने को शासन ने जिले को 1600 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत किए हैं। अब जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जनहित की प्राथमिकताओं के आधार पर बिजली नेटवर्क को सही किया जाए। यह काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाए। इससे शहरी में 24 घंटे तहसील में 22 व गांवों में 18 घंटे आपूर्ति सुचारू की जाए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 20 Sep 2023 12:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली : उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधाएं देने को शासन ने जिले को 1600 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत किए हैं। अब जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जनहित की प्राथमिकताओं के आधार पर बिजली नेटवर्क को सही किया जाए। यह काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाए। इससे शहरी में 24 घंटे, तहसील में 22 व गांवों में 18 घंटे आपूर्ति सुचारू की जाए।
यह बातें उप्र विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने विकास भवन सभागार में हुई बैठक में मंगलवार को कहीं। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति ने समीक्षा में पाया कि जिले में आबादी के सापेक्ष कनेक्शन नहीं है। इससे बिजली चोरी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Ayushman Card Apply: अब घर बैठे खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, योजना में बदलाव से इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
समिति ने विद्युत चोरी रोकने को तकनीक का प्रयोग करने को कहा। लाइन लास में सुधार को आरडीएसएस योजना में खुले तारों को बंच केबल में बदलने को कहा। अत्यधिक लाइन लास वाले फीडरों में एलटी केबल लगाएं।
सभापति ने कहा कि इंजीनियर इंजीनियरिंग को सोशल इंजीनियरिंग के रूप में प्रयोग करें, जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएं। उनके साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे संवादहीनता की स्थिति न हो। इससे समस्याएं खुद कम हो जाएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।