Move to Jagran APP

यूपी के इन जिलों में 2700 डाक्टर होंगे बर्खास्त! योगी सरकार ने तैयार कर ली लिस्ट- यह है बड़ी वजह

Sarkari Doctor सरकारी नौकरी मिलने के बाद काम में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर अब यूपी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसकी वजह है कि यह डॉक्टर लगातार अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं अब इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ने बताया है कि 2700 डॉक्टरों की लिस्ट शासन ने तैयार कर ली है।

By Rajnesh SaxenaEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 08:28 PM (IST)
Hero Image
Sarkari Doctors : यूपी में अब सरकारी नौकरी में नहीं चलेगी मनमानी।
जागरण संवाददाता, बरेली। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डाॅक्टरों पर शासन ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अभी तक कुछ डाॅक्टरों पर प्रदेश में कार्रवाई हो भी चुकी है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में अभी ऐसे 2700 डाक्टरों को चिह्नित किया गया है। जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं सभी को नोटिस जारी किया गया है। यदि वह नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'कहां है तुम्हारा बेटा, आज तो उसको मार डालेंगे'- यूपी में लोटा चोरी के आरोप में 19 साल के लड़के की हत्या

जेडी हेल्थ डा. एके चौधरी ने बताया कि बरेली में 15 डाक्टर हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इनकी सूची पहले ही शासन को भेजी जा चुकी है। सभी को नोटिस भी जारी किया गया है।

यदि वह नोटिस का जवाब नहीं देते हैं या फिर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने सभी को बर्खास्त करने की बात कही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।