Move to Jagran APP

'आंकड़े सारे यहां भी हैं, ये बताओ काम क्या किया' बिजली विभाग के चेयरमैन ने अधिकारी से जब पूछा यह सवाल तो...

Bareilly News Update बता दें कि विद्युत उपकेंद्रों और बिजली लाइनों पर अनुरक्षण कार्य कराए जा रहे हैं। इससे रोजाना कई-कई घंटे बिजली कटौती शहरी क्षेत्र में रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में बरेली जोन का राजस्व 25 प्रतिशत अतिरिक्त होना था लेकिन कई विद्युत वितरण खंडों में ऐसा हो नहीं सका।

By Peeyush DubeyEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 09:27 PM (IST)
Hero Image
'आंकड़े सारे यहां भी हैं, ये बताओ काम क्या किया' चेयरमैन ने अधिकारी से जब पूछा यह सवाल तो...
जागरण संवाददाता, बरेली : बिजली विभाग के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने लखनऊ में बरेली के अफसरों को बुलाकर बैठक की। लक्षित राजस्व के अनुसार बिजली बिल न वसूल पाने पर चेयरमैन ने सबसे पहले अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल से पूछा। इस पर अधीक्षण अभियंता ने शहर के राजस्व वसूली के आंकड़े बताने लगे है। चेयरमैन ने कहा कि आंकड़े तो सारे यहां भी हैं, लेकिन काम क्या किया? यह बताओ। इसके बाद एसई नगर ने शहरी क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।

विद्युत उपकेंद्रों और बिजली लाइनों पर अनुरक्षण कार्य कराए जा रहे हैं। इससे रोजाना कई-कई घंटे बिजली कटौती शहरी क्षेत्र में रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में बरेली जोन का राजस्व 25 प्रतिशत अतिरिक्त होना था, लेकिन कई विद्युत वितरण खंडों में ऐसा हो नहीं सका।

इससे बिजली विभाग के चेयरमैन ने बिजली विभाग का राजस्व कम होने पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, राजीव कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल, विद्युत नगरीय वितरण मंडल बरेली के चारों अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण मंडल बरेली के अधिशासी अभियंता को चेयरमैन ने बुलाया था।

वहां पर बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 22 प्रतिशत ज्यादा वसूली की गई। अब इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद एक्सईएन प्रथम अमित आनंद, एक्सईएन द्वितीय सत्येंद्र सिंह चौहान, एक्सईएन तृतीय अनुज कुमार गुप्ता और एक्सईएन चतुर्थ गौरव शुक्ला ने बिजली मीटरों को घरों के बाहर लगाने, आर्मर्ड केबल मीटरों में लगाने, खराब मीटरों को बदलने, लगातार छापामारी कराने, कनेक्शन काटने और अन्य जानकारियां दीं।

राजस्व कम होने के बावजूद बेहतर तैयारियां देखकर उन्होंने टीम को और बेहतर काम करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व कम होने पर चेयरमैन ने नाराजगी जताई। साथ ही बेहतर बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।